सेंसेक्स और निफ्टी में 1.5% की गिरावट, आईटी और ऑटो सेक्टर में बिकवाली

मिले-जुले रुझानों के बीच मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली, जिसमें प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 में 1 प्रतिशत से अधिक की कमी दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 1.55 प्रतिशत गिरकर 81,148 अंकों पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 में 1.39 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 24,578 के स्तर पर क्लोज हुआ।

गिरावट के कारण

विशेषज्ञों का मानना था कि सोमवार को तेज़ी के बाद मुनाफावसूली हो सकती है, और यही वजह रही कि मंगलवार को बाजार में गिरावट देखने को मिली।

मिडकैप और स्मॉलकैप में मजबूती

हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट में सुधार देखने को मिला। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.17 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.99 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

निवेशकों को हुआ नुकसान

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाज़ार पूंजीकरण पिछले सत्र के 432.56 लाख करोड़ रुपये से घटकर लगभग 431 लाख करोड़ रुपये रह गया, जिससे निवेशकों को लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।

  • टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स

  • भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड: 4.02% बढ़त
  • हीरो मोटोकॉर्प: 1.98% बढ़त
  • जियो फाइनेंशियल सर्विसेज: 1.72% बढ़त
  • डॉ. रेड्डी: 0.97% बढ़त
  • सन फार्मा: 0.82% बढ़त

निफ्टी 50 के टॉप लूजर्स

  • इंफोसिस: 3.59% गिरावट
  • पावर ग्रिड: 3.43% गिरावट
  • इटरनल: 3.28% गिरावट
  • एचसीएल टेक: 3.04% गिरावट
  • टीसीएस: 2.92% गिरावट

सेक्टोरल इंडेक्स का प्रदर्शन

  • निफ्टी इंडिया डिफेंस: 4.12% बढ़त
  • निफ्टी मीडिया: 1.66% बढ़त
  • निफ्टी पीएसयू बैंक: 1.56% बढ़त
  • निफ्टी फार्मा: 1.22% बढ़त

निफ्टी फार्मा में यह बढ़त अमेरिका में हाल ही में लागू कार्यकारी आदेश से जेनेरिक दवाओं के बाजार पर सीमित प्रभाव की उम्मीदों के चलते दर्ज की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here