शर्वाया मेटल्स लिमिटेड को बीएसई एसएमई से आईपीओ की मंजूरी

शर्वाया मेटल्स लिमिटेड को 5 जून 2025 को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म से अपना प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने 25 दिसंबर 2024 को एक्सचेंज के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया था।

इस आईपीओ में कुल 40 लाख इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जिनमें से 30 लाख शेयर फ्रेश इश्यू के तहत और 10 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में बेचे जाएंगे। आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी की कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए और आईपीओ से जुड़ी अन्य खर्चों को कवर करने के लिए किया जाएगा।

आईपीओ में आरक्षण की व्यवस्था के तहत खुदरा निवेशकों के लिए 35 प्रतिशत, योग्य संस्थागत निवेशकों (QIB) के लिए 50 प्रतिशत और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए 15 प्रतिशत हिस्सेदारी आरक्षित की गई है।

शर्वाया मेटल्स लिमिटेड की स्थापना 2014 में हुई थी। कंपनी एल्युमिनियम उत्पादों के निर्माण, आपूर्ति और निर्यात में विशेषज्ञता रखती है। इसके मुख्य उत्पादों में मिश्रित एल्युमिनियम इनगॉट्स, बिलेट्स, स्लैब्स, शीट्स और इलेक्ट्रिक वाहनों के बैटरी एनक्लोजर्स शामिल हैं।

कंपनी घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है और ऑटोमोबाइल, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिक व्हीकल जैसे उद्योगों में ओईएम सप्लायर्स, टियर-1 वेंडर्स और एलईडी लाइट निर्माताओं को सप्लाई करती है।

शर्वाया मेटल्स के पास 10 टन क्षमता वाला पीएलसी नियंत्रित अत्याधुनिक एल्युमीनियम मेल्टिंग फर्नेस है। इसके साथ ही कंपनी के पास स्लैब हीटिंग, रोलिंग, कटिंग और पंचिंग की उन्नत मशीनरी भी मौजूद है, जिससे उच्च गुणवत्ता वाले इनगॉट्स, बिलेट्स, शीट्स और सर्कल्स का उत्पादन होता है।

कंपनी के उत्पाद विभिन्न क्षेत्रों जैसे कुकवेयर, कंज्यूमर एप्लायंसेज, ऑटोमोटिव और रक्षा क्षेत्र में उपयोग किए जाते हैं।

वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही (30 सितंबर 2024 तक) में शर्वाया मेटल्स का राजस्व 41.31 करोड़ रुपये रहा, जबकि पूरा वित्त वर्ष 2023-24 में इसका राजस्व 71.58 करोड़ रुपये था। इसके एक वर्ष पहले, वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने 70.53 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here