भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) की पूर्व चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच ने जेन स्ट्रीट मामले में नियामक संस्था पर लग रहे निष्क्रियता के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कुछ मीडिया संस्थानों पर भ्रामक और तथ्यविहीन खबरें फैलाने का आरोप लगाया। बुच ने स्पष्ट किया कि जेन स्ट्रीट की जांच अप्रैल 2024 में ही शुरू कर दी गई थी और SEBI ने समय रहते सभी जरूरी कदम उठाए।

पिछले साल से जारी थी जांच प्रक्रिया

माधवी पुरी बुच ने 8 जुलाई को एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि SEBI ने जेन स्ट्रीट की संदिग्ध ट्रेडिंग गतिविधियों की जांच के लिए एक विशेष मल्टी-डिसिप्लिनरी टीम का गठन किया था। इस टीम ने पिछले एक वर्ष में जेन स्ट्रीट द्वारा की गई इंडेक्स डेरिवेटिव्स ट्रेडिंग की गहराई से पड़ताल की। 3 जुलाई 2025 को SEBI ने 105 पृष्ठों का अंतरिम आदेश जारी किया, जिसमें इन ट्रेडिंग गतिविधियों को बाजार में हेरफेर की श्रेणी में रखते हुए गंभीर आरोप लगाए गए।

तैयार की गई थी विस्तृत कार्य योजना

बुच ने बताया कि अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 तक SEBI ने व्यापक निगरानी और विश्लेषण करते हुए आवश्यक नीति-संशोधन भी किए ताकि इस तरह की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। फरवरी 2025 में राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज (NSE) को निर्देश दिया गया कि वह जेन स्ट्रीट को 'सीज एंड डेसिस्ट' नोटिस जारी करे, जो उनकी संदिग्ध गतिविधियों को तुरंत रोकने के लिए था।

भारी जुर्माना और प्रतिबंध

SEBI ने 3 जुलाई 2025 को जेन स्ट्रीट और उसकी भारतीय इकाई JSI Investment Pvt. Ltd. पर कार्रवाई करते हुए उन्हें भारतीय शेयर बाजार में सभी प्रकार के ट्रेडिंग से प्रतिबंधित कर दिया। इसके अलावा, कंपनी को लगभग 4,840 करोड़ रुपये की अनुचित कमाई लौटाने का आदेश दिया गया। आदेश में कहा गया कि इन संस्थाओं ने विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) के नियमों का उल्लंघन करते हुए कैश सेगमेंट में इंट्राडे ट्रेडिंग की, और इस ट्रेडिंग का उद्देश्य ऑप्शन प्राइसिंग को एक्सपायरी के दिन प्रभावित करना था।

बाजार के लिए मील का पत्थर बन सकता है मामला

विशेषज्ञों के अनुसार, यह मामला भारतीय शेयर बाजार के लिए एक मिसाल बन सकता है। यह न केवल डेरिवेटिव्स और एल्गोरिदमिक ट्रेडिंग के क्षेत्र में अधिक पारदर्शिता लाएगा, बल्कि निवेशकों के विश्वास को भी और मजबूत करेगा। जानकारों का मानना है कि इस केस के बाद SEBI डेरिवेटिव्स मार्केट पर अपनी पकड़ और सख्त कर सकता है।