शेयर बाजार सप्ताह के अंत में बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 259 अंक चढ़ा

सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच हल्की बढ़त दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 259.75 अंक या 0.32% की मजबूती के साथ 80,501.99 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 935 अंक की छलांग लगाकर 81,177.93 तक पहुंच गया था। वहीं, एनएसई निफ्टी भी 12.50 अंक यानी 0.05% की हल्की तेजी के साथ 24,346.70 पर बंद हुआ।

बाजार में तेजी के कारण

भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक समझौते की उम्मीद और रिकॉर्ड जीएसटी संग्रह ने निवेशकों की धारणा को मजबूत किया। विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार खरीदारी से भी बाजार को सपोर्ट मिला। मेहता इक्विटीज लिमिटेड के रिसर्च हेड प्रशांत तापसे के अनुसार, पहले आधे सेशन में बाजार में अस्थिरता रही, लेकिन बैंकिंग और आईटी शेयरों में खरीदारी के चलते अंत में बढ़त देखने को मिली। हालांकि, भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक अनिश्चितता के चलते निवेशक सतर्क नजर आए।

प्रमुख शेयरों का प्रदर्शन

अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में 4% से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई। कंपनी ने मार्च तिमाही में 50% तक मुनाफे में इजाफा दर्ज किया और सालाना रेवेन्यू ग्रोथ का मजबूत अनुमान पेश किया। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, एसबीआई, मारुति, टाटा मोटर्स, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे शेयर भी लाभ में रहे। दूसरी ओर, नेस्ले, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और टाइटन जैसे स्टॉक्स में गिरावट रही।

आर्थिक संकेतक और अन्य अपडेट

अप्रैल 2025 में जीएसटी कलेक्शन रिकॉर्ड 2.37 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो सालाना आधार पर 12.6% की वृद्धि है। वहीं, एचएसबीसी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई अप्रैल में 58.2 दर्ज किया गया, जो मार्च के 58.1 से थोड़ा बेहतर है और यह पिछले 10 महीनों का सर्वोच्च स्तर है।

वैश्विक बाजार का हाल

एशियाई बाजारों का रुख मिला-जुला रहा। कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई और हांगकांग का हैंगसेंग हरे निशान में बंद हुए, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में बढ़त रही, वहीं अमेरिकी बाजार गुरुवार को सकारात्मक रहे। ब्रेंट क्रूड की कीमतों में 0.82% की गिरावट आई और यह 61.62 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

बता दें कि गुरुवार को महाराष्ट्र दिवस के चलते घरेलू बाजार बंद था। इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 46 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here