गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, जबकि रुपये में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले थोड़ी मजबूती देखी गई। शुरुआती कारोबार में रुपया 12 पैसे मजबूत होकर 86.29 पर पहुंचा।

ब्लू-चिप शेयरों में मुनाफावसूली और विदेशी निवेश की लगातार निकासी के चलते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख सूचकांक कमजोर नजर आए। बीएसई सेंसेक्स 130.92 अंकों की गिरावट के साथ 82,595.72 पर और एनएसई निफ्टी 23 अंक टूटकर 25,196.90 पर पहुंच गया।

प्रमुख शेयरों का प्रदर्शन
सेंसेक्स में शामिल ट्रेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, टीसीएस, इंफोसिस और एक्सिस बैंक के शेयरों में गिरावट रही। वहीं, टाटा मोटर्स, सन फार्मा और टाटा स्टील के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।

इंफोसिस के शेयरों में दबाव
जून तिमाही में 8.7% की शुद्ध लाभ वृद्धि दर्ज करने के बावजूद, इंफोसिस ने पूरे वित्त वर्ष के लिए अपने राजस्व पूर्वानुमान में कटौती की, जिससे निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। गुरुवार को बीएसई और एनएसई दोनों में इसके शेयर करीब 1.39% की गिरावट के साथ बंद हुए।

वैश्विक बाजारों का रुख
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225, शंघाई का एसएसई और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को मजबूत रुख के साथ बंद हुए।

भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर की तैयारी
गुरुवार को भारत और ब्रिटेन के बीच एक महत्वपूर्ण मुक्त व्यापार समझौते पर लंदन में हस्ताक्षर होने की संभावना है। इस समझौते से भारत से चमड़ा, जूते और वस्त्र जैसे श्रम-प्रधान उत्पादों का निर्यात आसान होगा, वहीं ब्रिटेन से शराब और कारों का आयात सस्ता होगा। यह व्यापार 2030 तक दोनों देशों के बीच 120 अरब डॉलर तक पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

निवेश विश्लेषण और एफआईआई गतिविधियां
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने कहा कि अमेरिका द्वारा व्यापार समझौतों में सक्रियता से टैरिफ को लेकर चिंताएं कम हो रही हैं और मजबूत कॉर्पोरेट नतीजे बाजार को आधार प्रदान कर रहे हैं। इंफोसिस के नतीजे आईटी सेक्टर को सहारा दे सकते हैं।

बुधवार को एफआईआई ने 4,209 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की, जबकि डीआईआई ने 4,358 करोड़ रुपये की खरीदारी की। ब्रेंट क्रूड का वैश्विक मूल्य 0.31% की बढ़त के साथ 68.72 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

बुधवार को सेंसेक्स 539.83 अंकों की तेजी के साथ 82,726.64 और निफ्टी 159 अंक उछलकर 25,219.90 पर बंद हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here