मई 2025 के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 57.95 अंकों की बढ़त के साथ 80,300.19 पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 इंडेक्स 22.30 अंकों की गिरावट के साथ 24,311.90 पर खुला।
इससे पहले बुधवार को भी बाजार में हल्की शुरुआत हुई थी, जब सेंसेक्स 82.42 अंकों की बढ़त लेकर 80,370.80 पर और निफ्टी 6.10 अंकों की बढ़त के साथ 24,342.05 पर खुला था।
अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में सबसे तेज़ बढ़त
सेंसेक्स की 30 में से 23 कंपनियों के शेयर हरे निशान में खुले, जबकि 7 कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी 50 में भी ऐसा ही मिला-जुला रुझान दिखा—23 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 24 के शेयरों में गिरावट दर्ज हुई, जबकि 3 शेयर बिना बदलाव के खुले।
सेंसेक्स में अडाणी पोर्ट्स के शेयर सबसे अधिक 3.69% की तेजी के साथ खुले। वहीं, एटरनल के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.58% की गिरावट देखने को मिली।
आईटी और बैंकिंग सेक्टर में बढ़त
आईटी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में अच्छी शुरुआत रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.41%, एक्सिस बैंक में 1.03%, टीसीएस में 1.01%, इंफोसिस में 0.93%, एचसीएल टेक में 0.79%, एचडीएफसी बैंक में 0.76%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.72% की बढ़त दर्ज की गई।
इसके अलावा, भारती एयरटेल, आईटीसी, मारुति, एसबीआई, रिलायंस, कोटक बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में भी हल्की तेजी देखी गई।
कुछ दिग्गज शेयरों में मामूली गिरावट
वहीं, टाइटन के शेयरों में 0.48%, नेस्ले इंडिया में 0.30%, बजाज फिनसर्व में 0.24%, इंडसइंड बैंक में 0.21%, एनटीपीसी में 0.04% और टाटा मोटर्स में 0.02% की गिरावट दर्ज की गई।