घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन भी उतार-चढ़ाव दिखा। हालांकि बाजार में बढ़त के साथ हरे निशान पर क्लोजिंग हुई। बुधवार को सेंसेक्स 267.75 (0.36%) अंक मजबूत होकर 74,221.06 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 68.75 (0.31%) अंक चढ़कर 22,597.80 पर बंद हुआ। बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान सिप्ला और टाटा कंज्यूमर्स के शेयरों में तीन-तीन प्रतिशत की बढ़त दिखी।