सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। ओपनिंग बेल के साथ ही बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स में सकारात्मक रुझान देखने को मिला। निफ्टी ने 24,400 के ऊपर ट्रेड करना शुरू किया, जबकि सेंसेक्स करीब 363 अंकों की बढ़त के साथ 80,864 के स्तर पर पहुंच गया।

इस तेजी के पीछे ग्लोबल ट्रेड तनाव में कमी, अमेरिका से आए बेहतर रोजगार आंकड़े और विदेशी निवेशकों की लगातार खरीददारी जैसे कारक हैं। एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों ने बाजार को ऊपर ले जाने में अहम योगदान दिया।

निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स में शामिल रहे:

  • अडानी पोर्ट्स
  • ट्रेंट
  • श्रीराम फाइनेंस
  • एशियन पेंट्स
  • बजाज फिनसर्व

निफ्टी की मजबूती में एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, इंफोसिस और रिलायंस जैसे हैवीवेट शेयरों का बड़ा योगदान रहा। हालांकि, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर गिरावट के साथ खुले।

कोटक महिंद्रा बैंक में 5% की गिरावट:
बैंक के तिमाही नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे। लाभ में गिरावट की वजह अधिक प्रावधान और खर्च बताए गए, हालांकि बैंक ने ऋण वितरण में बेहतर प्रदर्शन किया।

मैरिको के शेयर में 4% से ज्यादा की उछाल:
कंपनी ने उम्मीद से बेहतर तिमाही लाभ दर्ज किया है। ग्रामीण मांग में सुधार और प्रमुख पैकेज्ड तेल ब्रांड्स की कीमतों में बढ़ोतरी इसका मुख्य कारण रहा।

MSME और बीमा पर चर्चा:
भारत की अर्थव्यवस्था में MSME सेक्टर की भूमिका अहम है, लेकिन इनमें से अधिकतर इकाइयां अब भी बीमा सुरक्षा से वंचित हैं। संकट के समय बीमा की अहमियत और इसकी पहुंच MSMEs तक कैसे बढ़े – यह एक गंभीर चुनौती बनी हुई है।