कोरोना की दूसरी लहर के कहर और लॉकडाउन से कम हुई कमाई के बीच तेलों की महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। इन सबके बीच पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने की कुछ उम्मीद दिख रही है। लोगों को राहत दिलाने के लिए आज ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर पार्लियामेंट स्टैंडिंग कमेटी की अहम बैठक होने जा रही है।

दिल्ली से पटना तक आज इस भाव पर बिक रहे पेट्रोल-डीजल

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर107.79100.51
अनूपपुर107.4398.43
रीवा107.0598.09
परभणी103.9294.46
इंदौर104.9296.14
जयपुर103.2996.38
दिल्ली96.6687.41
मुंबई102.8294.84
चेन्नई97.9192.04
कोलकाता96.5890.25
भोपाल104.8596.05
रांची92.792.27
पटना98.7392.72
लखनऊ93.8887.81

बता दें तेल की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। गुरुवार को वैसे तो तेल कंपनियों ने कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है, हालांकि  बुधवार को पेट्रोल 25 पैसा और डीजल 13 पैसा महंगा कर दिया था। पिछले 44 दिनों में तेल कीमतें 25 बार बढ़ाई जा चुकी हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर में बुधवार को पेट्रोल 107.79 प्रति लीटर और डीजल 100.51 प्रति लीटर बिका।   

बैठक पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस मामलों की स्टैंडिंग कमेटी की होगी। कमेटी ने पेट्रोलियम मंत्रालय और IOC, BPCL और HPCL के अधिकारियों को बुलाया है। बैठक में मौजूदा कीमत और मार्केटिंग के मसले व नेचुरल गैस की मौजूदा प्राइसिंग-मार्केटिंग के मुद्दे पर भी जानकारी मांगी जाएगी। इसके साथ ही बैठक में GAIL के अधिकारियों को भी बुलाया गया है।

कई शहरों में पेट्रोल 100 के पार

गौरतलब है कि पेट्रोल के दाम में लगातार बढ़ोतरी के बाद अब पेट्रोल की कीमतें पूरे देश में शतक के निशान को हिट करने के बहुत करीब पहुंच गई हैं. तेल कीमतों ने पहले ही महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के कुछ शहरों और कस्बों में 100 रुपये प्रति लीटर के निशान को पार कर लिया है.

बता दें कि राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत  96.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.41 रुपये प्रति लीटर हो गया। मुंबई में जहां पेट्रोल की कीमतें 29 मई को पहली बार 100 रुपये के पार पहुंच गईं, वहीं बुधवार को ईंधन की कीमत 102.82 रुपये प्रति लीटर की नई ऊंचाई पर पहुंच गई। यहां डीजल की कीमत भी 94.84 रुपये प्रति लीटर हो गई, जो महानगरों में सबसे ज्यादा है।