नई दिल्ली। साल 2025 में अधिकांश बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजनाओं पर ब्याज दरें कम कर दी हैं। इसका असर नए निवेशकों पर भी पड़ रहा है, जो अब FD में कम रिटर्न की उम्मीद रख सकते हैं। वहीं, पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स अभी भी कई बड़े बैंकों की FD से बेहतर ब्याज दे रही हैं।
सरकारी और निजी दोनों तरह के बड़े बैंक आम तौर पर 6%-7% की दर से FD प्रदान कर रहे हैं, जबकि पोस्ट ऑफिस की कई योजनाओं में 7% से अधिक ब्याज मिलता है। इन योजनाओं में निवेश करने पर पुराने टैक्स नियमों के तहत आयकर में भी छूट मिल सकती है।
पोस्ट ऑफिस की प्रमुख स्कीम्स:
-
2-ईयर टाइम डिपॉजिट: 2 साल की अवधि के लिए निवेश पर 7% ब्याज। 10,000 रुपये निवेश पर तीन महीने में 719 रुपये का ब्याज मिलता है।
-
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम: वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.2% ब्याज, 10,000 रुपये पर तिमाही में 205 रुपये का भुगतान।
-
मंथली इनकम अकाउंट: सालाना 7.4% ब्याज, 10,000 रुपये निवेश पर हर महीने लगभग 62 रुपये की आमदनी।
-
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC): 5 साल की अवधि में 7.7% ब्याज, 10,000 रुपये 5 साल में 14,490 रुपये बनेंगे।
-
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF): 7.1% का चक्रवृद्धि ब्याज, टैक्स-फ्री सेविंग, 15 साल तक चलता है और बीच में आंशिक निकासी संभव।
-
किसान विकास पत्र (KVP): 7.5% ब्याज, 10,000 रुपये लगभग 9.5 साल में दोगुने।
-
महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट: महिलाओं के लिए 7.5% ब्याज, 2 साल में 10,000 रुपये 11,602 रुपये बनेंगे।
-
सुकन्या समृद्धि अकाउंट: लड़की के नाम पर टैक्स-फ्री, 8.2% ब्याज, 21 साल तक चलता है और सबसे ज्यादा रिटर्न देता है।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स लंबी अवधि में स्थिर और सुरक्षित रिटर्न देती हैं। वहीं, बैंकों की FD में घटती ब्याज दरों के कारण निवेशकों को बेहतर विकल्प तलाशने की जरूरत है।