पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS सदस्य देशों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लागू करने की घोषणा की है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि यह शुल्क 1 अगस्त 2025 से अनिवार्य रूप से लागू होगा और इसकी समयसीमा में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।
1 अगस्त को ही लागू होंगे नए शुल्क
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “कल और आने वाले दिनों में विभिन्न देशों को भेजे जा रहे पत्रों के अनुसार, 1 अगस्त 2025 से टैरिफ लागू हो जाएंगे। इस तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है और न ही भविष्य में कोई विस्तार दिया जाएगा। यानी, इस दिन से सभी भुगतानों की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।”
भारत को लेकर ट्रंप की टिप्पणी
एक प्रेस वार्ता के दौरान ट्रंप ने भारत के संदर्भ में कहा, “अगर वे BRICS का हिस्सा हैं, तो उन्हें 10% शुल्क देना ही होगा। BRICS की स्थापना अमेरिका को नुकसान पहुंचाने और डॉलर को कमजोर करने के उद्देश्य से की गई थी। लेकिन डॉलर हमारी ताकत है और इसे हम बनाए रखेंगे। अगर कोई इसे चुनौती देना चाहता है, तो उसे इसका मूल्य चुकाना पड़ेगा।”
‘अब सभी देश बातचीत को तैयार’
पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि लंबे समय तक अन्य देशों ने अमेरिका से अधिक शुल्क वसूले, लेकिन अब परिस्थितियाँ बदल रही हैं। “मैंने कई देशों से बात की है और अब वे अमेरिका को अधिक रियायत देने को तैयार हैं। पहले हमारे पास ऐसा कोई नेतृत्व नहीं था जो इन मामलों को समझता हो,” उन्होंने कहा।
‘1 अगस्त से राजस्व में होगी बड़ी बढ़ोतरी’
ट्रंप ने भरोसा जताया कि टैरिफ लागू होने के बाद अमेरिका को भारी राजस्व प्राप्त होगा। उन्होंने कहा, “हमने हमेशा दूसरे देशों के बनाए नियमों का पालन किया, जबकि वे हमसे अत्यधिक शुल्क वसूलते रहे। अब स्थिति बदल रही है और 1 अगस्त से अमेरिका को बड़ी धनराशि मिलनी शुरू हो जाएगी।”