हम आईएमएफ के साथ अपना सहयोग बढ़ाने के लिए और तरीके तलाशने को तैयार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को आईएमएफ की प्रथम उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ से मिलीं। बैठक के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ अपना सहयोग बढ़ाने के लिए और तरीके तलाशने को तैयार है।

मुलाकात के दौरान गोपीनाथ ने भारत सरकार की ओर से अपनाए जा रहे राजकोषीय समेकन पथ में नीतिगत निरंतरता के लिए वित्त मंत्री को बधाई दी।  

वित्त मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ” वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत आईएमएफ के साथ अपने संबंधों और निरंतर जुड़ाव को बहुत महत्व देता है और अब इसे और आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है। भारत सरकार आईएमएफ के साथ सहयोग को बढ़ाने के लिए और अधिक तरीके तलाशने के लिए तैयार है।”

दूसरी ओर, गीता गोपीनाथ ने भारतीय अर्थव्यवस्था की जीवंतता को स्वीकार करते हुए आईएमएफ के साथ भारत के संबंधों की मजबूती की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह यह संबंध भारत, आईएमएफ और दुनियाभर के लिए मूल्यवान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here