सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (स्टेनो) और असम राइफल्स हवलदार क्लर्क भर्ती 2024 के फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) व फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) का परिणाम जारी कर दिया है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट BSF की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर देख सकते हैं।
जारी परिणाम के अनुसार, कुल 2,75,567 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए अस्थायी रूप से चयनित किया गया है। इनमें एएसआई स्टेनो/कॉम्बेटेंट स्टेनो श्रेणी में 8,526 उम्मीदवार और सीएपीएफ मिनिस्टीरियल व असम राइफल्स हवलदार क्लर्क पद के लिए 2,67,041 उम्मीदवार शामिल हैं। यह फिजिकल परीक्षा 17 मार्च से 2 जून 2025 के बीच विभिन्न केंद्रों पर आयोजित हुई थी।
अब सफल उम्मीदवारों को अगले चरण यानी कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT) में शामिल होना होगा। यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ होगी, जिसमें हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा अवधि 1 घंटा 40 मिनट की होगी और कुल अंक 100 निर्धारित हैं।
लिखित परीक्षा के बाद स्किल टेस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन (DV) और मेडिकल परीक्षा होगी। योग्य उम्मीदवारों के ई-एडमिट कार्ड/कॉल लेटर नियत समय पर CSC द्वारा जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट लेते रहने की सलाह दी गई है।
उल्लेखनीय है कि बीएसएफ एचसीएम-2024 भर्ती विज्ञापन 8 जून 2024 को जारी हुआ था और आवेदन की अंतिम तिथि 8 जुलाई 2024 तय की गई थी।