भारतीय युवाओं के लिए इंडियन रेलवे की नौकरी हमेशा आकर्षण का केंद्र रही है और 2024 में भी यह ट्रेंड कायम रहा। रेलवे द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से दिसंबर 2024 के बीच 64,197 पदों के लिए कुल 1.87 करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किए।

सबसे ज्यादा आवेदन आरपीएफ कांस्टेबल पद पर
सबसे अधिक आवेदन 4,208 आरपीएफ कांस्टेबल पदों के लिए हुए, जहां 45 लाख से ज्यादा लोगों ने इच्छुकता दिखाई। इसके अलावा अन्य प्रमुख पदों के लिए आवेदन इस प्रकार रहे:

पदरिक्तियांप्राप्त आवेदन
सहायक लोको पायलट (एएलपी)18,79918,40,347
तकनीशियन14,29826,99,892
आरपीएफ कांस्टेबल4,20845,30,288

इस आंकड़े के हिसाब से आरपीएफ कांस्टेबल के एक पद पर लगभग 1,076 आवेदन आए, तकनीशियन के एक पद पर 189 और एएलपी के एक पद पर 98 आवेदन प्राप्त हुए। रेलवे ने कुल 7 श्रेणियों में 64,197 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी।

भर्तियों में बढ़ोतरी के कारण
रेलवे ने बताया कि पिछले 4-5 वर्षों में कई कारणों से भर्तियों की संख्या में वृद्धि हुई है, जिनमें कर्मचारियों का सेवानिवृत्त होना, विद्युतीकरण, नई सुरक्षा प्रणालियों का लागू होना, मशीनीकृत संचालन और डिजिटल तकनीकों का उपयोग शामिल है।

भविष्य में भर्तियों की योजना
2024 से अब तक रेलवे ने 12 नोटिफिकेशन जारी किए हैं, जिनके तहत कुल 1,08,324 पदों पर भर्तियां की जानी हैं। इनमें से लगभग 50,000 पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी हैं। मार्च 2026 तक 60,000 पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित होने की योजना है। इसके अलावा, आरआरबी एनटीपीसी यूजी लेवल परीक्षा 7 अगस्त से 8 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी।