कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) को चयन चरण 13 परीक्षा में हुए कुप्रबंधन के बाद लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा था। इसी बीच एसएससी ने सीजीएल परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। आयोग ने इस वर्ष अगस्त में आयोजित होने वाली सीजीएल परीक्षा को स्थगित करते हुए इसे सितंबर के पहले सप्ताह में आयोजित करने का एलान किया है। आगामी परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जल्द जारी किया जाएगा।
एसएससी ने कुप्रबंधन संबंधी विवादों पर दी सफाई
हाल ही में जारी नोटिस में एसएससी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार आयोग ने अपने कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं के संचालन में सुधार लागू किए हैं। इस नए मॉडल को सबसे पहले चयन चरण 13 परीक्षा में लागू किया गया था, जो 24 जुलाई से 1 अगस्त, 2025 के बीच देशभर के 194 केंद्रों पर सम्पन्न हुई।
नोटिस में यह भी बताया गया कि 11.50 लाख से अधिक आवेदकों में से करीब 5.50 लाख उम्मीदवारों ने मैट्रिक, उच्चतर माध्यमिक और स्नातक स्तर की परीक्षाएं दीं। परीक्षा में धोखाधड़ी रोकने के लिए उम्मीदवारों और परीक्षा अधिकारियों के लिए आधार प्रमाणीकरण भी लागू किया गया था।
प्रभावित उम्मीदवारों को दी गई अतिरिक्त सुविधा
एसएससी ने स्वीकार किया कि परीक्षा के दौरान तकनीकी और संचालन संबंधी कुछ परेशानियां आईं, जिनके कारण कुछ उम्मीदवारों को असुविधा हुई। ऐसे उम्मीदवारों की पहचान कर उनकी परीक्षा का समय पुनर्निर्धारित किया गया और उन्हें 1 अगस्त तक अगली पालियों में बैठने का अवसर दिया गया।
इसके अलावा 2 अगस्त को भी तीन पालियों में परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें करीब 8000 उम्मीदवार शामिल हुए, ताकि और प्रभावित उम्मीदवारों को परीक्षा देने का मौका मिल सके।
ओटीआर सुविधा 13 अगस्त तक निलंबित
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि 2025 के विभिन्न परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया के दौरान 13 अगस्त तक ओटीआर (ऑनलाइन टूल रिव्यू) में कोई बदलाव या संपादन संभव नहीं होगा। इसके बाद 14 अगस्त से 31 अगस्त तक ओटीआर में संपादन की सुविधा फिर से चालू रहेगी।