सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राहतभरी खबर है। ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL) ने सहायक (Assistant) पदों पर 500 रिक्तियों की घोषणा की है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चालू है और अंतिम तिथि 17 अगस्त 2025 तय की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी OICL की आधिकारिक वेबसाइट orientalinsurance.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पात्रता मानदंड और आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, 12वीं या ग्रेजुएशन में अंग्रेजी विषय का होना आवश्यक है। आवेदनकर्ता की उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जन्म तिथि 31 जुलाई 1995 से पहले और 31 जुलाई 2004 के बाद नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट मिलेगी—एससी/एसटी को 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष तक की छूट दी गई है।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात करें तो एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए फीस ₹100 निर्धारित की गई है, जबकि अन्य श्रेणियों के लिए ₹850 शुल्क रखा गया है। भुगतान ऑनलाइन माध्यमों—डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, IMPS या मोबाइल वॉलेट—से किया जा सकता है।
आवेदन प्रक्रिया
- OICL की वेबसाइट orientalinsurance.org.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘Career’ टैब पर क्लिक करें।
- ‘Assistant Recruitment 2025’ लिंक पर जाएं।
- आवश्यक विवरण भरें और आवेदन पत्र पूरा करें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- शुल्क जमा कर फॉर्म सबमिट करें।
चयन प्रक्रिया
चयन तीन चरणों में होगा—टियर-1, टियर-2 परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन। टियर-1 परीक्षा संभावित रूप से 7 सितंबर को आयोजित की जा सकती है, जबकि टियर-2 परीक्षा की तिथि 28 अक्टूबर मानी जा रही है। विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य देखें।