अडानी शरणं गच्छामि !

क्या आप जानते हैं कि राहुल गांधी अपने दिन की शुरूआत कैसे करते हैं? ईश्वर की प्रार्थना से, यीशु मसीह की प्रेयर से या फिर अल्लाह की इबातत से? नहीं, वे ऐसा कुछ नहीं करते! उनका नींद से उठ कर जागने पर पहला काम नरेन्द्र मोदी को गाली देने का होता है और उनका यह पवित्र काम दिन-भर जारी रहता है। मोदी के साथ-साथ वे देश के बड़े उद्योगपति अंबानी और अडानी को भी नत्थी करते हैं। यह तो खुद राहुल को भी याद नहीं होगा कि उन्होंने कितने हजार बार अम्बानी और अडानी को गालियाँ दी होंगी।

राहुल लोगों को यह बताने से नहीं थकते कि मोदी ने उनकी (जनता की) जेब का पैसा निकाल कर अंबानी व अडानी की तिजोरियों में ठूंस दिया है।

ऐसे भयंकर उद्योगपति से तो कांग्रेस को दूर से ही प्रणाम कर लेना चाहिये लेकिन अभी-अभी जयपुर में उद्यमियों के सम्मेलन में राजस्थान की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गौतम अडानी की आरती उतारते दिखे। जिस अडानी को राहुल पानी पी-पी कर कोसते हैं, उस अडानी ने राजस्थान में 65,000 करोड़ रुपये के निवेश का वायदा जो किया था!

राहुल गांधी का दोगलापन समय-समय पर उजागर होता रहता है लेकिन वोटों की खातिर वे लोगों को झांसा देने से बाज नहीं आते।

गोविंद वर्मा
संपादक ‘देहात’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here