नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) ने वर्ष 2025 के लिए नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती का विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत विभिन्न प्रशासनिक और सहायक पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2025 को सुबह 9 बजे से शुरू होगी, जबकि अंतिम तिथि 16 जनवरी 2026 की रात 11:55 बजे निर्धारित की गई है।

एनसीईआरटी की ओर से इससे पहले 17 दिसंबर 2025 को भर्ती का एक संक्षिप्त नोटिस जारी किया गया था। अब जारी किए गए विस्तृत नोटिफिकेशन में पदों की संख्या, योग्यता, चयन प्रक्रिया और वेतनमान से जुड़ी पूरी जानकारी दी गई है।

173 पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के माध्यम से लेवल-2 से लेकर लेवल-12 तक कुल 173 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इनमें ग्रुप ‘ए’ के 9, ग्रुप ‘बी’ के 26 और ग्रुप ‘सी’ के 138 पद शामिल हैं।

योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग
इन पदों के लिए 10वीं, 12वीं, स्नातक और स्नातकोत्तर तक की शैक्षणिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग पात्रता शर्तें तय की गई हैं, इसलिए उम्मीदवारों को आवेदन से पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी गई है।

ऐसे होगा चयन
एनसीईआरटी, शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्थान है, जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। भर्ती प्रक्रिया प्रत्यक्ष चयन के आधार पर होगी। उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा से गुजरना होगा, इसके बाद आवश्यकतानुसार स्किल टेस्ट और/या साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।

वेतनमान और भत्ते
चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन दिया जाएगा। लेवल-2 पदों के लिए प्रारंभिक बेसिक सैलरी 19,900 रुपये होगी, जबकि लेवल-12 पदों पर यह 78,800 रुपये तक है। इसके अलावा महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता और परिवहन भत्ता जैसे अन्य लाभ भी देय होंगे।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
इच्छुक अभ्यर्थी एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। पंजीकरण के बाद अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म भरना होगा, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे और निर्धारित शुल्क (यदि लागू हो) का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। आवेदन जमा करने के बाद कन्फर्मेशन पेज का प्रिंट सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है।