भारत की जवाबी कार्रवाई मिशन, जिसे भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया है, अब बड़े पर्दे पर दिखेगा। हाल ही में इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है।
फिल्म निर्माण का ऐलान
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विरल भयानी के अनुसार, यह फिल्म निक्की-विक्की भगनानी फिल्म्स और कंटेंट इंजीनियर के बैनर तले बनाई जाएगी। फिल्म की घोषणा एक AI जनरेटेड पोस्टर के माध्यम से की गई है। पोस्टर में एक महिला सैन्य अधिकारी बंदूक थामे कार्रवाई के लिए तैयार नजर आ रही है। पोस्टर पर लिखा है – “भारत माता की जय: ऑपरेशन सिंदूर”।
प्रोडक्शन और निर्माता
इस फिल्म को जैकी भगनानी के कजिन विक्की भगनानी प्रोड्यूस कर रहे हैं। विक्की ने भी इस फिल्म की घोषणा विरल भयानी का पोस्ट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में साझा करके की है।
सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानी
यह फिल्म भारतीय सेना की उस साहसिक कार्रवाई पर आधारित है, जिसमें सेना ने पाकिस्तान के हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया था। फिल्म में भारतीय सेना की वीरता और साहस को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा।