'छ‍िछोरे' समेत कई हिंदी फिल्‍मों में नजर आ चुकीं ऐक्‍ट्रेस अभिलाषा पाटिल की कोरोना की वजह से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह शूटिंग के सिलसिले में वाराणसी में थीं लेकिन जब मुंबई लौटीं तो उन्‍हें कोविड-19 वायरस के कुछ लक्षण महसूस हुए। जब उन्‍होंने टेस्‍ट कराया तो यह पॉजिटिव निकला।

मराठी स‍िनेमा का बड़ा नाम रहीं अभिलाषा पिछले कुछ वक्‍त से आईसीयू में ऐडमिट थीं। उन्‍होंने 'ते अठ द‍िवस', 'बायको देता का बायको', 'परवास' और 'तुझा माझा अरेंज मैरेज' जैसी कई मराठी फिल्‍मों में काम किया।

इसके अलावा अभिलाषा 'बद्रीनाथ की दुल्‍हनिया', 'गुड न्‍यूज', 'मलाल' और 'छ‍िछोरे' जैसी फिल्‍मों में दिखी थीं। उनकी मौत की खबर से उनके करीब दोस्‍त और फैंस काफी दुखी हैं।