बॉलीवुड में 80-90 के दशक में नीलम कोठारी और गोविंदा की जोड़ी काफी लोकप्रिय थी। दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में भी काम किया। इनकी जोड़ी इतनी ज्यादा फेमस थी दर्शक इन्हें एक साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हो जाया करते थे। हालांकि,  करीब 20 साल बाद यह जोड़ी फिर धमाल मचाने के लिए पर्दे पर आ रही है। 

"सुपर डांसर: चैप्टर 4" के सेट मचाएंगे धमाल

फर्क बस इतना है कि ये दोनों किसी बड़े पर्दे पर हीं बल्कि टीवी के रियलिटी शो "सुपर डांसर: चैप्टर 4" के सेट धमाल मचाने के लिए तैयार है। इस बात की जानकारी नीलम के पति एक्टर समीर सोनी ने शो का एक प्रोमो शेयर करते हुए दी है।