वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया के ब्रेकअप की खबरें सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियों में हैं। इन अटकलों की शुरुआत एपी ढिल्लन के हालिया कॉन्सर्ट के दौरान हुई, जहां दोनों एक साथ नजर आए थे। वहां की कुछ झलकियों ने लोगों के दिमाग में यह सवाल खड़ा कर दिया कि क्या कपल के बीच दूरी बढ़ गई है।
इसी बीच वीर पहाड़िया का एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें वे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी के साथ दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में वीर एक मंदिर के सामने माथे पर तिलक लगाते हैं, जबकि ओरी उनसे कहता है, “भाई मुझे भी लगा दो।” वीर ने चुटकी लेते हुए कहा, “खुद लगा लो।” इसके बाद वीर ओरी को तिलक लगाते हैं, लेकिन ओरी की छींक की वजह से तिलक उनकी मांग तक पहुँच जाता है। मजाक में ओरी मान लेते हैं कि उनकी मांग पूरी हो गई और शादी हो गई। सिर पर पल्लू ओढ़कर वे वीर के पैर छूने लगते हैं, जिस पर वीर हंसते हुए ओरी को हल्का थप्पड़ मारते हैं।
वीडियो पर सेलेब्स भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जान्हवी कपूर ने लिखा, “इंटरनेट पर यह सबसे बेस्ट चीज है।” वहीं, भूमि पेडनेकर और राशा थडानी ने हंसते हुए इमोजी शेयर किए। फैंस भी कमेंट कर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, जैसे “तारा से बेहतर तो ओरी है” और “ओरी शानदार है।”
कॉन्सर्ट के दौरान तारा सुतारिया स्टेज पर एपी ढिल्लन से मिलने गई थीं, जबकि वीर इसे देख रहे थे। वहां दोनों का गले मिलना सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। ऐसा बताया जा रहा है कि इसी वजह से वीर और तारा के बीच दूरी बढ़ी। हालांकि, अभी तक इस ब्रेकअप की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।