केजीएफ चैप्टर 2 के बाद यश अपने परिवार को दे रहे हैं क्वालिटी टाइम

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और आते ही इस फिल्म ने फैंस के बीच धमाल मचा दिया। फिल्म में यश उर्फ रॉकी भाई के एंग्री यंग मैन वाले लुक ने दर्शकों का दिल जीत लिया। दूसरी तरफ फिल्म में रॉकी भाई और अधीरा के एक्शन सीन्स से भी दर्शक काफी इंप्रेस हुए हैं, जिस वजह से फिल्म जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। वहीं, फिल्म की सफलता के बाद अब यश अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं, जिसकी एक तस्वीर भी सामने आई है। 

दरअसल, अभिनेता यश की पत्नी राधिका पंडित ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जो उनकी फैमिली फोटो है। इस तस्वीर में राधिका के साथ दोनों बच्चे और पति यश दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि वह सभी एक बीच पर बैठे हुए हैं। इस दौरान अभिनेता के बच्चे आर्या और यथर्व के पास मिट्टी को खोदने वाले खिलौने हैं। यथर्व ने अपने छोटे हाथ से एक खिलौना पकड़ रखा है। इस दौरान यश भी अपने बच्चों का पूरा साथ दे रहे हैं।

लुक की बात करें तो यश ने शॉर्ट्स और प्रिंटेड शर्ट पहना है और राधिका भी ब्लू कलर के आउटफिट में दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर के साथ राधिका ने कोई कैप्शन तो नहीं दिया, लेकिन उन्होंने ‘हार्ट’ का इमोटिकॉन जरूर लगाया है। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर काफी पसंद की जा रही है। महज एक घंटे में इस तस्वीर को एक लाख 46 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं।

केजीएफ की बंपर कमाई
यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज हुए महज 4 दिन हुए हैं और फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। चार दिनों में ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की कुल कमाई 400 करोड़ से भी ज्यादा हो गई है। सिर्फ हिंदी में इस फिल्म ने लगभग 195 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here