अजय देवगन ने ट्वीट कर सुदीप से पूछा सवाल, उनकी फिल्मों को हिंदी में क्यों डब किया जाता है?

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के बीच दर्शकों को लुभाने की जंग छिड़ी हुई है। वहीं, हाल ही में साउथ के स्टार किच्चा सुदीप के राष्ट्रभाषा पर दिए बयान पर बहस शुरू हो गई है। ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ की जबरदस्त सफलता के बाद किच्चा सुदीप ने कहा था कि हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं है। इसी बयान पर बवाल खड़ा हो गया था। अब इस पर बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मामले में सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा किए हैं।

अजय देवगन, किच्चा सुदीप

किच्चा के बयान पर विवाद 
‘केजीएफ चैप्टर 2’ की सक्सेस के बाद किच्चा सुदीप ने ऐसा बयान दिया था, जिससे विवाद खड़ा हो गया था। इस पर सुपरस्टार अजय देवगन ने ट्वीट कर सुदीप से एक सवाल पूछा है। ट्वीट में अजय ने सुदीप को टैग करते हुए पूछा कि अगर हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं है, तो उनकी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में क्यों डब किया जाता है?

अजय देवगन

ट्वीट कर पूछा सवाल 
अजय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, “किच्चा सुदीप मेरे भाई आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज करते हो? हिंदी हमारी मातृभाषा राष्ट्रभाषा थी, है और हमेशा रहेगी। जन गण मन।” अजय ने किच्चा सुदीप को उनके बयान का जवाब हिंदी में ही लिखकर दिया।

किच्चा सुदीप

यह था पूर विवाद
फिल्म ‘आर: द डेडलिएस्ट गैंगस्टर एवर’ के लॉन्च इवेंट पर कन्नड़ स्टार सुदीप ने कहा था कि बॉलीवुड आज पैन इंडिया फिल्में बना रहा है। उन्होंने इस इवेंट में कहा था, “हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं है। बॉलीवुड इंडस्ट्री अब तेलुगू और तमिल में डबिंग करके सफलता पाने के लिए संघर्ष कर रहा है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। आज हम ऐसी फिल्में बना रहे हैं, जो हर जगह रिलीज हो रही हैं।” इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर नेटिजन्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया और अब अजय देवगन ने भी इस मामले पर अपनी राय साझा की है।

रनवे 34

इस फिल्म में नजर आएंगे अजय
वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन इस समय अपनी आगामी फिल्म ‘रनवे 34’ के प्रचार में व्यस्त हैं। फिल्म में अजय के अलावा रकुल प्रीत सिंह, अमिताभ बच्चन और बोमन ईरानी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म 29 अप्रैल, 2022 को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here