मुंबई। फिल्मों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने वाले ‘खिलाड़ी कुमार’ अक्षय कुमार अब एक बार फिर टेलीविजन पर नजर आने की तैयारी में हैं। इस बार वे बतौर होस्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय और एमी अवॉर्ड से सम्मानित गेम शो ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ के भारतीय संस्करण के साथ वापसी कर रहे हैं।

अमेरिका का यह मशहूर गेम शो अब भारत में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर प्रसारित किया जाएगा। चैनल की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी आधिकारिक घोषणा की गई है। पोस्ट में बताया गया कि दुनिया के सबसे चर्चित टेलीविजन गेम शोज़ में से एक ने भारत में दस्तक दी है। हालांकि, शो की लॉन्च तारीख और प्रतिभागियों से जुड़ी जानकारी फिलहाल साझा नहीं की गई है।

इस प्रोजेक्ट से जुड़कर अक्षय कुमार ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ वर्षों से दुनियाभर के दर्शकों का पसंदीदा शो रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी पहेलियां और रोमांचक फॉर्मेट हर पीढ़ी को आकर्षित करता है और भारतीय दर्शक भी इसका भरपूर आनंद लेंगे। अक्षय ने यह भी विश्वास जताया कि सोनी टीवी और सोनी लिव के माध्यम से यह शो दर्शकों से मजबूत जुड़ाव बनाएगा।

गौरतलब है कि यह अक्षय कुमार की टेलीविजन पर एक और अहम वापसी मानी जा रही है। इससे पहले वे ‘खतरों के खिलाड़ी’ के कई सीजन होस्ट कर चुके हैं। इसके अलावा वे कुछ अन्य टीवी प्रोजेक्ट्स और हाल ही में करण जौहर के साथ एक रियलिटी शो में भी दिखाई दिए थे। अब ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ के साथ अक्षय एक बार फिर छोटे पर्दे पर दर्शकों को अपने अंदाज में एंटरटेन करते नजर आएंगे।