पुष्पा फेम अभिनेता अल्लू अर्जुन की लोकप्रियता किसी पहचान की मोहताज नहीं है। जहां भी उनकी मौजूदगी की खबर मिलती है, वहां प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ती है। हाल ही में हैदराबाद के एक कैफे में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब अल्लू अर्जुन अपनी पत्नी स्नेहा के साथ वहां पहुंचे। हालांकि, कैफे से बाहर निकलते ही हालात बेकाबू हो गए और फैंस ने अभिनेता को चारों ओर से घेर लिया।

घटनास्थल से सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि अल्लू अर्जुन को देखकर लोग बेहद उत्साहित हो गए और उनकी ओर बढ़ने लगे। अचानक उमड़ी भीड़ से उनकी पत्नी स्नेहा असहज हो गईं। ऐसे में अल्लू अर्जुन ने स्थिति संभालते हुए सबसे पहले स्नेहा को सुरक्षित जगह पर पहुंचाने की कोशिश की। भारी भीड़ के बीच पत्नी को कार तक ले जाना उनके लिए आसान नहीं था, लेकिन काफी प्रयास के बाद उन्होंने उन्हें गाड़ी में बैठा दिया।

पत्नी को सुरक्षित करने के बाद अभिनेता ने खुद आगे बढ़कर प्रशंसकों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने हाथ जोड़कर लोगों से पीछे हटने और रास्ता देने का अनुरोध किया। इस दौरान हैरानी की बात यह रही कि मौके पर उनकी सुरक्षा व्यवस्था नजर नहीं आई, जिससे स्थिति और संवेदनशील हो गई।

गौरतलब है कि इससे पहले भी साउथ इंडस्ट्री के सितारों के साथ ऐसे घटनाक्रम सामने आ चुके हैं। एक मॉल में अभिनेत्री निधि अग्रवाल और एक सार्वजनिक कार्यक्रम में सामंथा रुथ प्रभु को भी प्रशंसकों की भीड़ ने घेर लिया था, जहां हालात असहज हो गए थे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अल्लू अर्जुन इन दिनों निर्देशक एटली की आगामी फिल्म ‘AA22XA6’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वह पहली बार दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे। फिल्म को लेकर दर्शकों और फैंस के बीच पहले से ही जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।