बॉलीवुड एक्‍टर अपारशक्ति खुराना के घर जल्द किलकारियां गूंजने वाली हैं। शादी के सात साल बाद वह पिता बनने वाले हैं। खुद अपारशक्ति ने इस बात की जानकारी दी है। अपारशक्ति की वाइफ प्रेग्‍नेंट हैं और उन्‍होंने खुद पत्‍नी के साथ मोनोक्रोम तस्‍वीर साझा की हैं जिसमें वह बेबी बंप चूमते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में अपारशक्ति खुराना की पत्नी आकृति आहूजा बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। 

अपारशक्ति ने तस्वीर के साथ मजेदार कैप्शन दिया है। ये शानदार कैप्शन सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। उन्होंने हिन्दी में लिखा- ‘लॉकडाउन में काम तो एक्सपैंड हो नहीं पाया तो हमें लगा फैमिली ही एक्सपैंड कर लेते हैं।‘ इस खुशखबरी के साथ एक्टर ने बताना चाहा है कि लॉकडाउन में उन्होंने फैमिली प्लॉनिंग को क्यों चुना। 

सितारों ने दी बधाई 

इस खुशखबरी के बाद स्वरा भास्कर, कार्तिक आर्यन, सुनील ग्रोवर और हुमा कुरैशी सहित अन्य सितारों ने दोनों को बधाई दी। अभिनेता सनी सिंह ने लिखा- ‘बधाई मेरे भाई। तुम दोनों को ढेर सारा प्यार।‘ गायिका जोनिता गांधी ने इमोजी के जरिए खुशी जाहिर की। शिल्पा राव लिखती हैं- ‘बधाई।‘ आदित्य सील कहते हैं कि ‘क्या बात है पाजी बधाई।‘