‘फतेह’ की रिलीज से पहले सुकेश ने जैकलीन को लिखा लेटर, तुम्हें हमारे प्यार पर गर्व होगा

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के नाम ठग सुकेश चंद्रशेखर का एक और लेटर सामने आया है. इसमें सुकेश ने जैकलीन को नए साल की बधाई दी है और आने वाली फिल्म फतेह के लिए भी दुआएं दी हैं. सुकेश ने एक्ट्रेस से माफी भी मांगी है और नई शुरुआत करने का वादा भी किया है. उस लेटर में सुकेश ने 2025 में जैकलीन के साथ नई शुरुआत करने बारे में भी लिखा है.

हाल ही में फिल्म फतेह का ट्रेलर आया है तो उस फिल्म के लिए भी जैकलीन के लिए कुछ लिखा है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, सुकेश ने जैकलीन को एक लंबा चौड़ा लेटर लिखा है जिसमें ढेर सारी बातों का जिक्र किया गया है.

सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन के लिए लिखा लेटर

आईएएनएस के मुताबिक, सुकेश चंद्रशेखर ने अपने लेटर में लिखा, ‘मेरी लेडी लव जैकी, मेरी बोटा बोम्मा, तुम्हें नया साल मुबारक हो. बेबी गर्ल, 2025 ये हमारा साल है. वो साल जिसमें मैं तुम्हारे लिए अपने प्यार को साबित करने जा रहा हूं और अपने प्यार के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज देने जा रहा हूं. इस दुनिया के सामने जो सोचती है मैं जुनूनी हूं. इसमें कोई शक नहीं कि मैं तुम्हारा दीवाना हूं, मेरी बेबी मैं जानता हूं कि तुम भी मुझसे बहुत प्यार करती हो.’

सुकेश ने आगे लिखा, ‘हम पुराने समय के हैं, अगर आप सच में किसी के लिए प्यार शब्द को समझते हैं तो आपको अपने साथी के प्यार में डूबे रहना चाहिए. दुनिया क्या सोचती है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, सिर्फ इतना मायने रखता है कि तुम क्या महसूस करती हो.’ सुकेश ने लेटर में आगे लिखा, ‘सबसे जरूरी बात दुनिया को ये साबित नहीं करना है कि क्या सच है या क्या झूठ, बस ये बताना है कि हमारा एक-दूसरे से प्यार सच्चा है बस.’

अंत में सुकेश ने लिखा, ‘बेबी इस साल सरप्राइज की लिस्ट का इंतजार अब नहीं होता. मैं एक्साइटेड हूं. सबसे पहले एक साथ वापस आना और दुनिया को एक दूसरे के लए अपने प्यार में रंगना. बेबी गर्ल एक बार फिर आपसे हर चीज के लिए माफी मांगता हूं. इस साल 2025 की नई शुरुआत होगी, मैं वादा करता हूं कि एक दिन तुम्हें हमारे प्यार पर गर्व होगा. मैं तुम्हे फतेह के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं.’

कौन है सुकेश चंद्रशेखर?

36 साल का सुकेश चंद्रशेखथर कर्नाटक के बैंगलोर से है. इसने एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल से शादी की थी जो ठग के मामले में इनका साथ देती थी. सुकेश जब 17 साल का था तब पहली बार धोखाधड़ी के मामले में इ्हें गिरफ्तार किया गया था. लगभग 9 साल पहले पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया था और सुकेश अभी भी जेल में है. सुकेश का कहना रहा है कि वो एक्ट्रेस जकलीन फर्नाडिज को डेट करते हैं और आज भी उनके बीच रिश्ता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here