बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम 14 नवंबर को घोषित हुए, जिसमें एनडीए गठबंधन ने भारी जीत दर्ज की। इस जीत पर साउथ के अभिनेता और मक्कल निधि मय्यम के संस्थापक कमल हासन ने अपने विचार साझा किए।

कमल हासन ने पीटीआई से बातचीत में कहा, “विजेता इसे जीत के रूप में देखेंगे, लेकिन हमें यह देखना होगा कि क्या यह पूरी ईमानदारी से हुआ है।” उन्होंने चुनाव परिणामों और जिम्मेदारी के विषय पर भी जोर दिया और कहा कि हर किसी को अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करना चाहिए।

वर्कफ्रंट की बात करें तो कमल हासन को हाल ही में फिल्म ठग लाइफ में देखा गया। फिल्म की कहानी एक डॉन और विश्वासघात व बदले की घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें कमल हासन के अलावा सिलाम्बरासन टीआर, तृषा कृष्णन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अशोक सेलवन, अबिरामी, जोजू जॉर्ज, नस्सर, अली फज़ल और रोहित सराफ ने अभिनय किया है।

यह बयान राजनीतिक परिणामों पर अभिनेता का पहली बार खुला दृष्टिकोण माना जा रहा है, जो राज्यसभा सांसद होने के नाते उनकी सामाजिक और राजनीतिक सक्रियता को भी दर्शाता है।