39 करोड़ में बनी ब्लॉकबस्टर, कंगना का कनपुरिया अंदाज़ रहा हिट

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की बेहतरीन अदाकारी वाली सफल फिल्मों की चर्चा जब भी होती है, तो ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ का नाम अवश्य लिया जाता है। यह फिल्म 22 मई को रिलीज़ हुई थी और आज इसके 10 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म में कंगना के साथ आर. माधवन की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। यह 2011 में आई हिट फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ का सीक्वल थी।

2011 में आई ‘तनु वेड्स मनु’ की सफलता के बाद इसकी कहानी को ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में आगे बढ़ाया गया। इन दोनों फिल्मों ने कंगना रनौत के फिल्मी करियर को एक नई ऊंचाई दी और उनकी अभिनय क्षमता को सराहा गया।

‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ की कमाई

22 मई 2015 को रिलीज़ हुई इस फिल्म के लेखक, निर्देशक और निर्माता आनंद एल राय थे। इसमें कंगना रनौत ने तनु और कोमल नाम के दो किरदार निभाए थे, जिनमें उनके अभिनय को काफी सराहा गया। फिल्म में आर माधवन, जिम्मी शेरगिल, दीपक डोबरियाल, स्वरा भास्कर, मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब और एजाज खान भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए।

कंगना को इस फिल्म में निभाए गए दमदार डबल रोल के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म का बजट 39 करोड़ रुपये था, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 258 करोड़ रुपये रहा। यह वर्ष 2015 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बनी।

‘तनु वेड्स मनु’ की कमाई

25 फरवरी 2011 को रिलीज़ हुई ‘तनु वेड्स मनु’ को भी आनंद एल राय ने निर्देशित किया था। फिल्म में कंगना और आर माधवन के अलावा वही अन्य कलाकार मौजूद थे जो इसके सीक्वल में नजर आए। Sacnilk के मुताबिक, फिल्म का बजट 20 करोड़ था और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 53.60 करोड़ रुपये रहा। यह फिल्म हिट साबित हुई थी और दर्शकों के दिल में अपनी खास जगह बना गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here