कार से कैश, घर में मिनी बार… एसीबी अफसर पर खुद रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप

राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने अपने ही विभाग के वरिष्ठ अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया है। यह कार्रवाई उस समय हुई जब एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) जगराम मीणा की कार से लगभग 9.5 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। इसके बाद उनके आवास पर की गई तलाशी के दौरान लगभग 40 लाख रुपये नकद मिलने की जानकारी सामने आई है।

सूत्रों के अनुसार, जगराम मीणा की कार की तलाशी उनके सामने ही की गई थी। इतनी बड़ी राशि एक वरिष्ठ अधिकारी के वाहन और निवास से मिलने पर एसीबी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

शौक और संपत्ति की भी हो रही जांच

जांच में यह भी सामने आया है कि जगराम मीणा महंगी शराब के शौकीन हैं। उनके घर पर एक निजी मिनी बार भी पाया गया है, जिससे उनकी जीवनशैली पर भी प्रश्न उठे हैं। एसीबी की टीमें अब उनकी संपत्तियों का विस्तृत लेखाजोखा तैयार करने के लिए विभिन्न स्थानों पर जांच-पड़ताल में जुटी हैं।

मीणा पर पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारियों से जबरन वसूली करने और लोगों को फर्जी मामलों में फंसाने की धमकी देकर पैसे ऐंठने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं।

भ्रष्ट अधिकारियों पर लगातार कार्रवाई

करीब एक माह पूर्व एसीबी ने अपने ही विभाग के एक अन्य अतिरिक्त एसपी को भी भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया था। ऐसे मामलों की आवृत्ति यह संकेत देती है कि विभाग के भीतर ही भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी हैं। ऐसे में जगराम मीणा पर भी कठोर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच जारी है और अधिकारियों की संलिप्तता की परतें धीरे-धीरे उजागर हो रही हैं।

Read News: पंजाब में जेलों में फैले भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई, 25 अधिकारी निलंबित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here