‘सरदार जी 3’ पर विवाद जारी, नसीरुद्दीन शाह बोले- दिलजीत को बेवजह बनाया जा रहा निशाना

पंजाबी कलाकार दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की मौजूदगी को लेकर विरोध तेज हो गया है। फिल्म के टीज़र में हानिया का जिक्र नहीं था, लेकिन ट्रेलर में उनकी झलक दिखाई देने के बाद आलोचनाओं का सिलसिला शुरू हो गया।

नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत का किया समर्थन

वरिष्ठ अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिलजीत के पक्ष में आवाज़ उठाई। उन्होंने कहा कि दिलजीत दोसांझ जानबूझकर निशाने पर लिए जा रहे हैं, जबकि फिल्म की कास्टिंग का निर्णय उन्होंने नहीं, बल्कि निर्देशक ने किया था। नसीरुद्दीन शाह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोगों की मानसिकता भारत और पाकिस्तान के बीच व्यक्तिगत संबंधों को खत्म करने की है, लेकिन कला और इंसानियत के रिश्तों को यूं खत्म नहीं किया जा सकता।

हानिया की मौजूदगी बनी विवाद की जड़

उल्लेखनीय है कि अप्रैल में हुए पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने पर रोक लगा दी थी। इसके बावजूद ‘सरदार जी 3’ में हानिया आमिर की भागीदारी को लेकर कुछ वर्गों ने नाराजगी जताई और फिल्म पर प्रतिबंध की मांग उठाई।

भारत में रिलीज नहीं, नीरू बाजवा ने हटाया प्रमोशनल कंटेंट

इस फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया गया है और इसके ट्रेलर को यूट्यूब पर भी उपलब्ध नहीं कराया गया। फिल्म 27 जून को अंतरराष्ट्रीय सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। निर्माता पक्ष का कहना है कि फिल्म की शूटिंग पहलगाम हमले से पहले पूरी हो चुकी थी। इस बीच, फिल्म से जुड़ी पंजाबी अभिनेत्री नीरू बाजवा ने भी अपने सोशल मीडिया से ‘सरदार जी 3’ से जुड़े सभी पोस्ट हटा दिए हैं।

Read News: इटावा विवाद पर बोले सपा सांसद सुमन: ‘धार्मिक अधिकार किसी की बपौती नहीं’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here