मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत में अब सुधार है। बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। परिवार ने डॉक्टरों की सलाह पर अब उनका इलाज घर पर जारी रखने का फैसला किया है। धर्मेंद्र को सुबह विशेष रूप से तैयार की गई एम्बुलेंस से जुहू स्थित उनके निवास पर लाया गया। डिस्चार्ज से पहले उनके बेटे बॉबी देओल भी अस्पताल पहुंचे और पिता के साथ घर लौटे।

सूत्रों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से धर्मेंद्र को हल्की तबीयत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को उनकी हालत कुछ बिगड़ गई थी, जिसके बाद परिवार के सभी सदस्य लगातार अस्पताल में मौजूद रहे। अब उनकी स्थिति स्थिर है और डॉक्टरों ने कहा है कि उन्हें आराम और घरेलू निगरानी की आवश्यकता है।

धर्मेंद्र के परिवार ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया,

“धर्मेंद्र जी अब पूरी तरह सुरक्षित हैं और घर पर स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। हम सभी चाहने वालों का उनके प्रति दुआओं और शुभकामनाओं के लिए दिल से धन्यवाद करते हैं। कृपया अफवाहों से दूर रहें और उनकी निजता का सम्मान करें।”

बीते मंगलवार को हेमा मालिनी, ईशा देओल, सनी देओल के बच्चे और बॉबी देओल की पत्नी अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान आमिर खान अपनी मित्र गौरी के साथ उनसे मिलने आए, जबकि शाहरुख खान और सलमान खान पहले ही उनका हाल जानने पहुंच चुके थे।

धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर बीते दिनों सोशल मीडिया पर फैल चुकी झूठी मृत्यु की अफवाहों ने परिवार को नाराज कर दिया था। हेमा मालिनी ने उस वक्त ट्वीट कर ऐसी खबरों की कड़ी निंदा की थी। फिलहाल, अब “ही-मैन” धर्मेंद्र घर पर हैं और लगातार स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।