बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र बीते कई दिनों से अस्वस्थ हैं और मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। सोमवार को उनके बेटे सनी देओल, परिवार के अन्य सदस्य और कई सेलेब्रिटी उनसे मिलने पहुंचे। इसके बाद से ही फैंस के बीच उनकी सेहत को लेकर चिंता गहराने लगी।

सनी देओल की टीम ने दिया बयान

फैंस के बीच फैल रही अफवाहों के बीच, सनी देओल की टीम ने धर्मेंद्र की स्थिति पर आधिकारिक बयान जारी किया है। टीम ने कहा-

“धर्मेंद्र जी की तबीयत अब स्थिर है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। जैसे ही आगे की जानकारी मिलेगी, साझा की जाएगी। कृपया उनकी सेहत को लेकर अफवाहें न फैलाएं और परिवार की निजता का सम्मान करें। हम सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”

अस्पताल पहुंचे सनी देओल और परिवार

सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें सनी देओल अस्पताल के बाहर गंभीर मुद्रा में दिखाई दिए। उनके चेहरे की चिंता फैंस को बेचैन कर गई। धर्मेंद्र के चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर लगातार उनके लिए दुआएँ मांगनी शुरू कर दीं।

फैंस ने किया हवन और प्रार्थना

कई फैंस ने अपने घरों में धर्मेंद्र के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए पूजा-पाठ और हवन किए। वायरल हुए एक वीडियो में फैन अपने परिवार के साथ धर्मेंद्र की तस्वीर के सामने पूजा करते दिखा। फैंस ने संदेश भेजते हुए कहा कि “ही-मैन जल्द ही स्वस्थ होकर वापसी करें।”