अभिनेता धर्मेंद्र के निधन को दो महीने बीत चुके हैं, लेकिन परिवार के लिए यह दौर अब भी भावनात्मक है। इस कठिन समय में देओल परिवार एक-दूसरे का सहारा बन रहा है। हाल ही में अभिनेता सनी देओल अपनी मां प्रकाश कौर के साथ सार्वजनिक रूप से नजर आए, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मां का सहारा बने सनी देओल
शुक्रवार को सनी देओल की नई फिल्म ‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसे दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। इसी बीच सामने आए एक वीडियो में सनी अपनी मां प्रकाश कौर का हाथ थामे उन्हें कार तक ले जाते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान दोनों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी, लेकिन बेटे के रूप में सनी का यह भावनात्मक अंदाज लोगों का दिल जीत रहा है।
फैंस हुए भावुक
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। यूजर्स ने सनी देओल को एक जिम्मेदार और संवेदनशील बेटा बताते हुए उनकी तारीफ की है। कई लोगों ने कहा कि वह मुश्किल वक्त में जिस तरह अपनी मां का साथ दे रहे हैं, वह काबिल-ए-तारीफ है। सनी अक्सर अपनी मां के साथ जुड़ी यादें और भावनाएं सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं, जिससे उनके परिवार के प्रति उनका लगाव साफ झलकता है।