खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ को धमकी दी है। संगठन ने आरोप लगाया है कि दिलजीत के हालिया व्यवहार से 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों का अपमान हुआ है। इसके साथ ही, समूह ने 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले उनके म्यूजिक कॉन्सर्ट को रद्द करने की मांग की है।

अमिताभ बच्चन के पैर छूने पर मचा विवाद

मामला उस वक्त चर्चा में आया जब दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के सेट पर पहुंचकर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के पैर छुए। इस दौरान बिग बी ने दिलजीत को “पंजाब का बेटा” कहा और दोनों एक-दूसरे के गले मिले। इसी घटना को लेकर SFJ ने आपत्ति जताई है।

संगठन ने आरोप लगाया कि अमिताभ बच्चन ने 1984 में सिख दंगों के दौरान कथित तौर पर भीड़ को भड़काने वाली बातें कही थीं। उनका कहना है कि ऐसे व्यक्ति के सम्मान में झुकना, उन सभी सिख पीड़ितों, विधवाओं और अनाथों का अपमान है जो उस हिंसा का शिकार हुए थे।

कॉन्सर्ट के बहिष्कार की चेतावनी

SFJ ने दिलजीत दोसांझ पर “स्मृति दिवस का मज़ाक उड़ाने” का आरोप लगाते हुए उनके 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में निर्धारित शो को रद्द करने की मांग की है। यह तारीख सिख समुदाय द्वारा “1984 नरसंहार स्मृति दिवस” के रूप में मनाई जाती है।

फिलहाल दिलजीत दोसांझ या उनकी टीम की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।