मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की वेब सीरीज 'द फैमली मैन' के दूसरे सीजन का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार था, जो 4 जून को र‍िलीज होने वाला था. लेकिन अगर आप भी इस सीरीज के र‍िलीज होने का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. मेकर्स ने इस सीरीज के दूसरे सीजन को कुछ घंटे पहले ही यानी गुरूवार को ही अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर र‍िलीज कर द‍िया है. यानी 4 जून को र‍िलीज होने वाली ये सीरीज 3 जून को ही देर शाम र‍िलीज कर दी गई है.

अमेजन प्राइम पर उम्‍मीद से पहले ही इस वेब सीरीज के र‍िलीज होने से शो के फैंस काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर इसका जश्‍न भी मना रहे हैं. कई लोगों ने इस सीरीज के एपिसोड के स्‍क्रीनशॉर्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है.