भारत में ‘फ्रेंड्स द रीयूनियन’ ने बनाया शानदार रिकॉर्ड…कुछ ही घंटो में मिले 10 लाख से ज्यादा व्यूज

90 के दशक के फेवरेट शो फ्रेंड्स का आखिरी सीजन फ्रेंड्स द रीयूनियन(Friends the Reunion) गुरुवार को रिलीज हो गया है. फ्रेंड्स के नए सीजन को लेकर फैंस बहुत एक्साइटिड थे. इस शो को भारत में भी बहुत पसंद किया जाता है. इस शो का आखिरी सीजन बीते दिन जी5(Zee5) पर रिलीज हो गया है और कुछ ही घंटों में इसने भारत में एक नया रिकॉर्ड बना लिया है.

फ्रेंड्स द रीयूनियन को लेकर फैंस बहुत एक्साइटिड थे. जैसे ही इसकी जी5 पर प्रीमियर हुआ लोगों ने उसी समय इसे देखना शुरू कर दिया था. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर इस शो को लेकर इमोशनल पोस्ट भी शेयर करने लगे थे. जी के डिजिटल बिजनेस के प्रेसिडेंट ने जानकारी दी है कि इस शो को 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

जी ने डिजिटल बिजनेस और प्लेटफॉर्म के प्रेसिडेंट अमित गोयंका ने कहा – हम बहुत खुश हैं कि फ्रेंड्स द रीयूनियन को जी5 पर ढेर सारा प्याप मिला है. इसे 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और गिनती अभी भी जारी है. हम इस शो की बेहतरीन ऑडियन्स के लिए लाखों स्क्रीन्स पर इसे प्ले करके गर्वित महसूस कर रहे हैं.

104 मिनट के फ्रेंड्स द रीयूनियन में जेनिफर एनिस्टन, कर्टेनी कॉक्स, लिसा कुड्रो, मैट लेब्लांक, मैथ्यू पेरी और डेविड श्विमर लीड रोल में नजर आए हैं. इसके साथ ही जस्टिन बीबर, बीटीएस, जेम्स कॉर्डन, लेडी गागा, टॉम सेलेक, जेम्स माइकल टायलर, मैगी व्हीलर, रीज़ विदरस्पून और मलाला यूसुफजई गेस्ट अपीयरेंस में नजर आए हैं.

फ्रेंड्स रीयूनियन का प्रीमियर होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स और इमोशनल पोस्ट की लाइन लग गई थी. इस शो के फैंस किरदारों के साथ अपने दोस्तों को याद करके पोस्ट कर रहे हैं. वीकेंड पर भी इस शो को लाखों लोगों के देखने की उम्मीद है. जब से इस शो का टीजर रिलीज हुआ था तभी से इसने ट्रेंड में अपनी जगह बनाई हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here