ऋतिक ने दिल लगाकर काम करने और सिनेमा में कुछ बड़े शाहकार बनाने की कसम खाई थी

क्या ऋतिक रोशन के जीवन में कंगना रणौत के बाद अब नई हीरोइन सबा आजाद आ गई हैं? अगर ऐसा है तो फिर ऋतिक के उस वादे का क्या हुआ जो उन्होंने अपने करीबी दोस्तों से कंगना वाले किस्से के दौरान किया था। बताते हैं कि ऋतिक ने तब दिल लगाकर काम करने और सिनेमा में कुछ बड़े शाहकार बनाने की कसम खाई थी और यहां तक कि जब कोरोना संक्रमण काल के दौरान वह अपनी पूर्व पत्नी सुजैन के साथ एक ही छत के नीचे अपने बच्चों के साथ रह रहे थए तब भी ऋतिक ने भविष्य की ऐसी किसी संभावना पर चर्चा नहीं की थी। सुजैन ने जरूर बताते हैं अपने करीबी दोस्त अरसलान गोनी की बातें इस दौरान अपनी सहेलियों से कीं। तो सबा आजाद और ऋतिक रोशन की जापानी रेस्तरां से निकलते खींची गई तस्वीरों का सच क्या है? चलिए आपको बताते हैं उन बातों के बारे में जो इन दिनों मुंबई फिल्म जगत में तकरीबन हर दफ्तर में हो रही हैं।

सबा आजाद

सबा को लाइमलाइट में लाने का पीआर

सोनी लिव पर 4 फरवरी को रिलीज होने जा रही एम्मे एंटरटेनमेंट और सिद्धार्थ रॉय कपूर की वेब सीरीज ‘रॉकेट ब्वॉयज’ से जुड़े सूत्र बताते हैं कि ये सारी कसरत सबा आजाद की तरफ से ही की गई। इस वेब सीरीज में वह मशहूर वैज्ञानिक होमी जहांगीर भाभा की प्रेमिका का किरदार कर रही हैं और सीरीज की झलकियां देख चुके लोग बताते हैं कि सबा आजाद पर इस सीरीज की दूसरी हीरोइन रेजीना कसांड्रा भारी पड़ रही हैं। फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर चुकीं रेजीना तमिल और तेलुगू फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री हैं। सीरीज में उनके अभिनय को देख चुके लोग बताते हैं कि इस सीरीज के बाद रेजीना के पास हिंदी फिल्मों के प्रस्तावों की लाइन लगने वाली है।विज्ञापन

सबा आजाद

ऋतिक रोशन के विज्ञापनों का फोरप्ले

सबा आजाद और ऋतिक रोशन की तस्वीरों का एक सच उस विज्ञापन से भी जुड़ा है जो मंगलवार को तमाम अंग्रेजी अखबारों में छपा। बताते हैं कि ऋतिक रोशन की नई फिल्म ‘विक्रमवेधा’ से सामने आए विलेन के उनके लुक को सोशल मीडिया पर ज्यादा ‘ट्रैक्शन’ नहीं मिला है। ये लुक उनके प्रशंसकों को फिल्म ‘वॉर’ जैसा ही नजर आया और इससे फिल्म ‘विक्रम वेधा’ भी खास गर्म नहीं हो पाई। रिलायंस एंटरेटनमेंट के साथ मिलकर इस फिल्म की रीमेक निर्माता नीरज पांडे बना रहे हैं। रिलायंस एंटरटेनमेंट में चल रही चर्चाओं को सच मानें तो ऋतिक को चर्चा में लाने के लिए ही सबा आजाद के साथ उनके डिनर का ड्रामा बुना गया।

सबा आजाद

संदेश भेजकर बुलाए फोटोग्राफर्स

ऋतिक और सबा की तस्वीरों का एक चौंकाने वाले सच ये भी है कि इनको रेस्तरां से एक तय समय पर ही निकलना था और इनके निकलने से पहले ही उन फोटोग्राफर्स को इसका इशारा भी कर दिया गया था जो सितारों की तस्वीरें निकालने के लिए घूमते रहते हैं। अंग्रेजी में पैपराजी कहलाने वाले इन फोटोग्राफर्स के रेस्तरां के बाहर पहुंच जाने के बाद ही ऋतिक को रेस्तरां से निकलने का सिगनल मिला। और, दरवाजे तक आराम से साथ साथ चल रहे ऋतिक ने ऐन दरवाजे की चौखट पार करने के ठीक पहले सबा का हाथ पकड़ा। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद ही लोगों ने उस हीरोइन के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की जिसे हिंदी सिनेमा के दर्शक 14 साल पहले फिल्म ‘दिल कबड्डी’ में खारिज कर चुके हैं। 

सबा आजाद

14 साल पहले हुआ डेब्यू

14 साल पहले फिल्म ‘दिल कबड्डी’ में दिखीं सबा आजाद का पूरा नाम सबा सिंह ग्रेवाल है और वह प्रोफेसर पीएम सिंह ग्रेवाल की बेटी हैं। यश राज फिल्म्स की अब बंद हो चुकी शाखा वाई फिल्म्स का हिस्सा रहीं सबा ने ‘मुझसे फ्रांडशिप करोगे’ में भी काम किया है। और, उन दिनों उनके चर्चे नसीरुद्दीन शाह के बेटे इमाद से दोस्ती को लेकर खूब होते थे। अभी बीते साल भी सबा ने अपनी और इमाद की एक फोटो सोशल मीडिया पर साझा की। सबा की दोस्ती मुंबई के मशहूर बैंड मैड मिंक के साथ भी रही है। नाइट पार्टीज की जनता भी सबा की तस्वीरें ऋतिक रोशन के साथ देखकर हैरान है।

सबा आजाद

फिल्मों की फ्लॉप हीरोइन का किस्सा

सबा आजाद का एक कनेक्शन मशहूर रंगकर्मी सफदर हाशमी से भी जोड़ा जाता है। वह खुद को सफदर हाशमी की भतीजी बताती हैं और ये भी दावा करती हैं कि दिल्ली रंगमंच के दिग्गज नाटककारों के साथ उन्होंने काम किया है। सबा आजाद की फिल्मों में सक्रियता कोरोना संक्रमण काल के दौरान ही बढ़ी और इसी दौरान उनकी शॉर्ट फिल्मों की चर्चाओं के बीच ही उनकी कास्टिंग वेब सीरीज ‘रॉकेट ब्वॉयज’ में होमी जहांगीर भाभा की प्रेमिका के लिए कर ली गई।

सबा आजाद

सोशल मीडिया की वाटरआर्मी

कोरोना संक्रमण काल में तो खैर इन बातों में तेजी आई ही है, उससे पहले भी किसी हीरो या हीरोइन के किसी एक खास पैटर्न के फॉलो करने पर समझदार दर्शक तुरंत इसके पीछे की चाल समझ जाते थे। इसको सारा अली खान के उदाहरण से भी समझा जा सकता है। सारा अली खान जैसे ही मंदिरों में जाकर अपनी फोटो शेयर करना शुरू करती हैं तो उसके कुछ दिन बाद ही उनका नाम किसी न किसी ऐसे प्रोडक्ट से जरूर बतौर ब्रांड अंबेसडर जुड़ता है जिसकी मार्केटिंग हिंदी भाषी क्षेत्रों के लिए प्लान की जाती है। इसी तरह की खबरें तमाम दूसरे अभिनेताओं के लिए भी उनके विज्ञापन आने से पहले ‘प्लांट’ की जाती हैं। आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ को उनकी लगातार आठवीं हिट बताना जबकि फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई या फिर अर्जुन कपूर की फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ को बार बार एक हिट फिल्म बताने की कोशिश करना हो, जोकि रिलीज के पहले दिन ही फ्लॉप घोषित हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here