इरफान खान के बेटे बाबिल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और पिता से जुड़ी यादें वो साझा करते रहते हैं। कई बार बाबिल इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए भावुक भी हो जाते हैं। इस बार उन्होंने जो तस्वीरें शेयर की हैं वो होली के दौरान की हैं।
होली सेलिब्रेशन की फोटो
तस्वीर में इरफान खान गीले कपड़ों में नजर आ रहे हैं। उस वक्त बाबिल काफी छोटे हुआ करते थे। पहली तस्वीर में इरफान और निर्देशक तिग्मांशु धूलिया खड़े हैं। दोनों बाबिल को देख रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में सुतापा ने बाबिल को गोद में ले रखा है जबकि इरफान बगल में खड़े होकर पोज दे रहे हैं। इस तस्वीर में भी तिग्मांशु धूलिया को देखा जा सकता है।
इनसिक्योरिटी को किया था बयां
इससे पहले बाबिल ने इंस्टाग्राम पर इरफान खान की एक फोटो शेयर की थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘हे मैन, मैं खो गया हूं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि किस पर विश्वास किया जाना चाहिए। मैं खुद पर शक करने लगा हूं, आपको पता है? मैं इनसिक्योर हूं, डरा हुआ हूं बिना ईश्वर के इस संसार से। मैं निराशाजनक रूप से ध्यान में आने को पसंद करने लगा हूं, निराशाजनक रूप से मेरा दिल टूटा है जो किसी भी वजह से नहीं है।’
डेब्यू के लिए तैयार
बाबिल अपने एक्टिंग डेब्यू के लिए तैयार हैं। वो फिल्म ‘काला’ से डेब्यू करेंगे, जिसका निर्माण अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट ने किया है। कुछ वक्त पहले बाबिल ने सोशल मीडिया पर काला का टीजर वीडियो शेयर किया था।