साउथ के मशहूर अभिनेता विजय की अंतिम फिल्म 'जन नायकन' को लेकर भारत में कानूनी जटिलताएं बढ़ती जा रही हैं। फिल्म 9 जनवरी 2026 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन सेंसरशिप प्रक्रिया में देरी और शिकायतों के कारण मामला मद्रास हाईकोर्ट तक पहुँच गया है। इस वजह से मेकर्स को डर सता रहा है कि क्या फिल्म तय समय पर रिलीज़ हो पाएगी।

यूके में रिलीज़ को मिली मंजूरी
जहां भारत में फिल्म विवादों में फंसी हुई है, वहीं ब्रिटेन में इसका रास्ता साफ हो गया है। British Board of Film Classification (BBFC) ने फिल्म को रिलीज़ के लिए हरी झंडी दी है और इसे '15' रेटिंग दी है। बोर्ड ने कहा कि यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें भ्रष्ट अधिकारियों और हथियार डीलरों का सामना दिखाया गया है।

मद्रास हाईकोर्ट में कानूनी लड़ाई
फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने CBFC पर देरी का आरोप लगाते हुए अदालत में याचिका दाखिल की थी। बताया गया कि बोर्ड को फिल्म को लेकर शिकायत मिली थी, जिसमें दावा किया गया कि यह धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचा सकती है। हालांकि, निर्माताओं का कहना है कि फिल्म 19 दिसंबर 2025 को CBFC द्वारा देखी जा चुकी थी और उन्हें मौखिक रूप से UA 16+ सर्टिफिकेट मिलने की जानकारी दी गई थी। फिल्म में आवश्यक कट्स और बदलाव भी किए गए हैं।

मेकर्स की चिंता
प्रोड्यूसर्स ने कोर्ट को बताया कि फिल्म के लिए उनके 500 करोड़ रुपये का निवेश लगा हुआ है। अदालत ने सेंसर बोर्ड से देरी की वजह पूछी और फिल्म को 9 जनवरी को रिलीज़ करने की जल्दबाजी पर सवाल उठाए।