बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर बांग्लादेश में हो रही हिंसा को लेकर अपनी चिंता साझा की। उन्होंने वहां अल्पसंख्यक समुदाय के साथ होने वाले दुर्व्यवहार को गंभीर और बर्बर बताया।

जान्हवी ने अपनी पोस्ट में दीपू चंद्र दास का नाम लेते हुए लिखा, "बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है, वह नरसंहार है। यह कोई अलग घटना नहीं है। यदि आप इस पब्लिक लिंचिंग के बारे में नहीं जानते, तो इसके बारे में पढ़ें, वीडियो देखें और सवाल पूछें। यदि इसके बावजूद गुस्सा नहीं आता, तो यही पाखंड हमें तबाह कर देगा।"

अभिनेत्री ने आगे लिखा कि "हम दुनिया के किसी और कोने में घट रही घटनाओं पर रोते रहेंगे, जबकि हमारे अपने भाई-बहनों को जिंदा जला दिया जाएगा। किसी भी तरह के उग्रवाद की निंदा और विरोध करना आवश्यक है, इससे पहले कि हम अपनी इंसानियत भूल जाएं।" जान्हवी की इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है।

जान्हवी कपूर की आने वाली फिल्में
करियर की बात करें तो जान्हवी कपूर की हाल ही में फिल्में ‘परम सुंदरी’ और 'होमबाउंड' रिलीज हुई हैं। इसके बाद वह 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में नजर आईं। अगले साल उनकी एक साउथ फिल्म ‘पेड्डी’ रिलीज होने वाली है, जिसमें वह अभिनेता राम चरण के साथ मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी।