मुंबई। जाने-माने अभिनेता और फिल्म क्रिटिक कमाल आर. खान (KRK) पुलिस की हिरासत में हैं। उन्हें ओशिवारा स्थित एक रिहायशी बिल्डिंग में गोलियां चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने शुक्रवार, 23 जनवरी 2026 को KRK को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। घटना 18 जनवरी 2026 की है, जब KRK ने अपने घर के सामने चार राउंड गोलियां चलाईं।

कमाल आर. खान ने पुलिस को बताया कि वह अपनी लाइसेंसी बंदूक की सफाई कर रहे थे और उसकी कार्यक्षमता (functionality) चेक करने के लिए उन्होंने गोलियां चलाईं। उनका कहना था कि उनका किसी को नुकसान पहुँचाने का कोई इरादा नहीं था। KRK ने बताया कि उन्होंने गोलियां एक बड़े मैंग्रोव जंगल की तरफ चलाई, यह सोचकर कि हवा के कारण गोली जंगल में ही गिर जाएगी। लेकिन हवाओं की दिशा बदलने से गोली ओशिवारा की एक रिहायशी बिल्डिंग तक पहुँच गई।

रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस फ्लैट में गोलियां लगीं, वहां एक राइटर-डायरेक्टर और एक मॉडल रहते हैं। फोरेंसिक टीम की जांच में पता चला कि गोलियां KRK के बंगले से चली होंगी। घटना के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।