साउथ सिनेमा के चर्चित अभिनेता विजय अपनी आने वाली फिल्म ‘जन नायकन’ को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन करूर भगदड़ प्रकरण ने उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ा दी हैं। इसी मामले में पूछताछ के लिए विजय सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय पहुंचे। लगभग छह घंटे तक चली पूछताछ के बाद वह शाम 6:15 बजे कार्यालय से बाहर निकले। जांच एजेंसी ने संकेत दिए हैं कि आगे भी उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है।
सीबीआई के सामने पेश हुए विजय
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक 12 जनवरी को अभिनेता विजय सीबीआई दफ्तर में जांच टीम के समक्ष उपस्थित हुए, जहां उनसे करूर भगदड़ से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर सवाल किए गए। यह घटना 27 सितंबर 2025 को तमिलनाडु के करूर में हुई थी, जब विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) की जनसभा के दौरान अचानक भगदड़ मच गई थी। हादसे में 41 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 110 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
जांच अंतिम चरण में?
सीबीआई से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इस मामले में टीवीके के कई पदाधिकारियों से भी पहले पूछताछ हो चुकी है। एजेंसी जल्द ही इस प्रकरण में चार्जशीट दाखिल कर सकती है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने एक विशेष जांच टीम (एसआईटी/एआईटी) का गठन कर मामले की जांच अपने हाथ में ली थी। फिलहाल एजेंसी सबूतों को अंतिम रूप देने में जुटी है।
डीएमके नेता ने उठाए जांच प्रक्रिया पर सवाल
विजय के दिल्ली में पेश होने को लेकर डीएमके नेता सरवनन अन्नादुरई ने जांच एजेंसी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि घटना करूर में हुई और एफआईआर भी वहीं दर्ज की गई, ऐसे में लोगों को दिल्ली बुलाना आपराधिक कानून की भावना के खिलाफ है। उनका कहना था कि जब चेन्नई में ही सीबीआई के कार्यालय मौजूद हैं, तो जांच वहीं क्यों नहीं की जा सकती।
हादसे के बाद जताया था दुख
करूर भगदड़ के एक दिन बाद विजय ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों से माफी मांगी थी और मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की थी। हालांकि, इसके बावजूद सोशल मीडिया पर उनकी तीखी आलोचना हुई और कई लोगों ने हादसे के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया था।