‘केजीएफ: चैप्टर 2’ सबसे तेज शतक लगाने वाली फिल्म

कन्नड़ अभिनेता यश की पैन इंडिया फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड-पर-रिकॉर्ड तोड़ रही है। पहले सप्ताह में कई टाइटल्स अपने नाम करने के बाद, अब फिल्म अपने दूसरे सप्ताह में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। गुरुवार को रिलीज हुई फिल्म अब तक की सबसे बड़ी ओपनर, सबसे तेज शतक लगाने वाली फिल्म, सबसे बड़े वीकेंड और फिर 200 करोड़ क्लब में सबसे तेजी से प्रवेश करने वाली फिल्म बन गई है। इतना ही नहीं फिल्म ने अब अपने नाम एक और रिकॉर्ड कर लिया है। केजीएफ:चैप्टर 2 ने पहले सप्ताह में 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही फिल्म ने प्रभास की बाहुबली: द कन्क्लूजन को भी पीछे छोड़ दिया है। यानी फिल्म अब तक अपने नाम छह रिकॉर्ड्स कर चुकी है। यहां देखिए पूरी सूची….

केजीएफ

KGF: चैप्टर 2 के पहले दिन का कलेक्शन
फिल्म ने कथित तौर पर पहले दिन 53.95 करोड़ रुपये की कमाई की है।

केजीएफ चैप्टर 2

KGF: चैप्टर 2 का दूसरे दिन का कलेक्शन
फिल्म ने कथित तौर दूसरे दिन 46.79 करोड़ रुपये की कमाई की है।

अधीरा, केजीएफ 2 में संजय दत्त

केजीएफ: चैप्टर 2 का पहला सैटरडे कलेक्शन
फिल्म ने पहले शनिवार को 42.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

केजीएफ चैप्टर 2 का नया गाना सुल्तान रिलीज

केजीएफ: चैप्टर 2 के पहले संडे का कलेक्शन
फिल्म ने कथित तौर पहले रविवार को 50.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

केजीएफ चैप्टर 2

मुंबई के सिनेमाघरों में बनेगा रिकॉर्ड
फिल्म आने वाले वीकेंड तक मुंबई में 100 करोड़ की कमाई कर सकती है।

केजीएफ चैप्टर 2

टॉप 5 ऑल टाइम फास्टेस्ट ग्रॉसर

फिल्मकलेक्शनदिन
केजीएफ-चैप्टर 2255.05 करोड़ रुपये7 दिन
बाहुबली 2- द कन्क्लूजन266.75 करोड़ रुपये8 दिन
दंगल271.24 करोड़ रुपये10 दिन
संजू265.66 करोड़ रुपये10 दिन
टाइगर जिंदा है254.75 करोड़ रुपये10 दिन
केजीएफ चैप्टर 2

इस वर्जन ने नहीं बनाया एक भी रिकॉर्ड
‘केजीएफ: चैप्टर 2’ के केवल तमिल संस्करण ने ही कोई रिकॉर्ड नहीं बनाया है। ऐसा इसलिए क्योंकि केजीएफ के साथ ही विजय की बीस्ट रिलीज होने की वजह से दर्शक बट गए। रिलीज के चार दिनों बाद ही यश की केजीएफ:चैप्टर 2 एक ब्लॉकबस्टर बन गई है। अब यह फिल्म तेजी से ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर का मार्क हासिल करने की ओर अग्रसर है।

केजीएफ चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अन्य राज्यों में बनाया यह रिकॉर्ड

  • रिकॉर्ड ओपनर इन कर्नाटक
  • रिकॉर्ड ओपनिंग वीकेंड इन कर्नाटक
  • कर्नाटक में दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड
  • कर्नाटक में तीसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड
  • कर्नाटक में चौथे दिन सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड
  • कर्नाटक में पहले रविवार को सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड
  • कर्नाटक में एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड
  • केरल में रिकॉर्ड ओपनर
  • केरल में रिकॉर्ड ओपनिंग वीकेंड
  • केरल में दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड
  • केरल में तीसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड
  • केरल में चौथे दिन सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड
  • केरल में एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड
  • केरल में पहले रविवार को सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड
  • एपी/टीएस में रिकॉर्ड ओपनर (एक गैर टॉलीवुड)
  • एपी/टीएस में रिकॉर्ड ओपनिंग (एक गैर टॉलीवुड)
  • एपी/टीएस में दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड (एक गैर टॉलीवुड)
  • एपी/टीएस में तीसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड (एक गैर टॉलीवुड)
  • एपी/टीएस में चौथे दिन सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड (एक गैर टॉलीवुड)
  • एपी/टीएस में एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड (एक गैर टॉलीवुड)
  • एपी/टीएस में पहले रविवार को सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड (एक गैर टॉलीवुड)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here