अभिनेत्री क्रिस्टल डिसूजा इन दिनों फिल्म धुरंधर के लोकप्रिय गाने ‘शरारत’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म के म्यूजिक लॉन्च कार्यक्रम के दौरान रणवीर सिंह के साथ उनका डांस सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा। अब क्रिस्टल ने इस यादगार पल के पीछे की पूरी कहानी साझा की है और बताया है कि वह इस अचानक हुए डांस के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थीं।

एक इंटरव्यू के दौरान क्रिस्टल डिसूजा ने बताया कि उन्हें मंच पर जाने की पहले से कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि वह कार्यक्रम में सिर्फ दर्शक के तौर पर शामिल हुई थीं। क्रिस्टल के मुताबिक, उन्हें बताया गया था कि गाने का लॉन्च स्टेज पर होगा और वह नीचे बैठकर सिर्फ तालियां बजाएंगी। इसी वजह से उन्होंने सहज अंदाज में साड़ी पहनी थी, जबकि वह आमतौर पर पैंट या वेस्टर्न आउटफिट पहनना पसंद करती हैं।

क्रिस्टल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान अचानक माहौल बदल गया। जब स्टेज पर जैसमीन सैंडलस और मधुबंती बागची ‘शरारत’ गाना पेश कर रही थीं, तभी रणवीर सिंह ने उन्हें पुकारा। रणवीर ने उनसे कहा कि यह उनका गाना है और उन्हें स्टेज पर आना चाहिए। इसके बाद रणवीर ने उनका हाथ थामा और उन्हें मंच तक ले गए। यह सब इतना अचानक हुआ कि वह खुद भी हैरान रह गईं।

अभिनेत्री के अनुसार, रणवीर सिंह की जबरदस्त एनर्जी ने उन्हें भी उत्साहित कर दिया और बिना ज्यादा सोचे-समझे वह उनके साथ डांस करने लगीं। यही वजह रही कि यह पल दर्शकों को खासा पसंद आया और इवेंट का यह हिस्सा चर्चा का विषय बन गया।

गौरतलब है कि फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म का गाना ‘शरारत’ पहले ही यूट्यूब पर 100 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। इस गाने का संगीत शाश्वत सचदेव ने तैयार किया है, जबकि इसे मधुबंती बागची और जैसमीन सैंडलस ने अपनी आवाज दी है। गाने की कोरियोग्राफी विजय गांगुली ने की है।