जैकलीन और सुकेश की कई निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के साथ जैकलीन फर्नांडीज का रिश्ता बीते दिनों खूब चर्चा में रहा। जैकलीन और सुकेश की कई निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं जिसके बाद अभिनेत्री ने पब्लिक लाइफ से दूरी बना ली थी। इन सब मामले के बाद जैकलीन पब्लिक प्लेस में कम ही नजर आ रही थीं। हालांकि अब वह धीरे-धीरे अपने रूटीन में लौट रही हैं। 

जैकलीन फर्नांडिस

दोस्तों के साथ पार्टी करने निकलीं जैकलीन
जैकलीन करीबन एक महीने बाद पब्लिक लाइफ एन्जॉय करती नजर आईं। वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने पहुंची थीं। इस दौरान वह काफी खुश नजर आ रही थीं। जैकलीन ने फोटोग्राफर्स को देखकर पोज भी दिए। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो खूब देखा जा रहा है। 

जैकलीन फर्नांडिस

निजी तस्वीर हो गई थी लीक
बीते दिनों सुकेश के साथ उनकी लवबाइट वाली एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसके बाद जैकलीन ने मीडिया और फैंस से अपील की कि इस तस्वीर को वायरल न करें। इन सभी घटनाओं ने जैकलीन का सुख चैन सब छीन लिया था, जिसके बाद खबर आई थी कि वे किताबें पढ़कर खुद को तनाव मुक्त रखने की कोशिश कर रही हैं।

जैकलीन फर्नांडिस के साथ सुकेश चंद्रशेखर

बचाव में उतरा था ठग सुकेश
जैकलीन संग निजी तस्वीरें पब्लिक होने के बाद सुकेश चंद्रशेखर ने अपने वकील के जरिए एक लेटर लिखकर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा था, ये काफी दुखद और परेशान कर देने वाला है। किस तरह से निजी तस्वीरें फैलाई गई हैं। यह किसी के भी पर्सनल स्पेस और निजता का उल्लंघन करना है। मैं और जैकलीन रिलेशनशिप में थे। यह रिश्ता किसी भी तरह के लाभ पर आधारित नहीं था, जैसा कि इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।

जैकलीन फर्नांडीस

क्या लिखा था जैकलीन ने
जैकलीन ने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट साझा किया था। उन्होंने लिखा, ‘इस देश और यहां के लोगों ने मुझे हमेशा प्यार और सम्मान दिया है। इसमें मीडिया के मेरे दोस्त भी शामिल हैं, जिनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है। मैं इस समय मुश्किल दौर से गुजर रही हूं, लेकिन मुझे यकीन है कि मेरे दोस्त और प्रशंसक मुझे इससे पार करने में मदद करेंगे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here