एक्टर अक्षय कुमार को बॉलीवुड का फिटनेस फ्रीक कहा जाता है. उनको जानने वाले बताते हैं कि अक्षय अपनी डायट और फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं. उनका एक फिक्स्ड स्केड्यूल है और वो बहुत नियम के साथ उसे फॉलो करते हैं. देश में बढ़ते मोटापे की समस्या को लेकर हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की. अब एक्टर अक्षय कुमार ने पीएम के मोटापे को लेकर दिए गए बयान पर अपनी राय दी है.

अक्षय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पीएम मोदी के वीडियो को रीपोस्ट किया. अक्षय ने प्रधानमंत्री मोदी के मोटापे से लड़ने की इस मुहिम की तारीफ की. इस वीडियो में पीएम हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने की बात कर रहे हैं ताकि मोटापे पर काबू पाया जा सके. अक्षय ने पीएम के शब्दों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने जो बात कही वो बिल्कुल सही है.

अक्षय ने ट्वीट किया पीएम का वीडियो

अक्षय ने अपने पोस्ट में लिखा कि कितनी सही बात कही…मैं ये बात सालों से कह रहा हूं… मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री ने इसे इस तरह से व्यक्त किया. स्वास्थ्य है तो सब कुछ है. उन्होंने मोटापे से लड़ने के सबसे बड़े हथियार के बारे में भी बात की. अक्षय ने कहा कि पूरी नींद, खुली हवा, सूरज की रोशनी, प्रोसेस्ड फूड को छोड़कर और तेल की बजाय घी के इस्तेमाल से मोटापे से लड़ा जा सकता है. उन्होंने आगे कहा, “चलते रहें… किसी भी प्रकार का वर्कआउट करें, लेकिन जरूर करें. नियमित एक्सरसाइज आपकी जिंदगी बदल सकती है. मुझ पर भरोसा रखें और फिर से शुरुआत करें. जय महाकाल.

https://twitter.com/akshaykumar/status/1884905337842528350

मोटापे की समस्या पर क्या बोले पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री मोदी पिछले दिनों उत्तराखंड में नेशनल गेम्स के उद्घाटन के मौके पर संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर बात करते हुए पीएम ने कहा कि आज की तारीख में बहुत से लोग मोटापा से त्रस्त हैं. हम सभी फिटनेस का महत्व समझते हैं इसलिए जरूरी है कि देशवासियों तक सही पोषण यानी Nutrition की जानकारी निरंतर पहुंचे. पीएम मोदी ने कहा कि बढ़ती समस्या चिंता की बात है क्योंकि मोटापे की वजह से डायबिटीज और ह्रदय रोग जैसी बीमारियों का रिस्क बढ़ रहा है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इस समस्या के बीच मुझे इस बात का भी संतोष है कि आज देश फिट इंडिया मुवमेंट के माध्यम से फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए जागरूक हो रहा है.