असमिया गायक जुबीन गर्ग के निधन मामले में जांच आगे बढ़ रही है। ताज़ा जानकारी के अनुसार, सिंगापुर पुलिस ने गायक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्रारंभिक निष्कर्षों की कॉपी भारत भेज दी है। यह कदम भारत की ओर से की गई मांग के बाद उठाया गया।
सिंगापुर पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे जुबीन गर्ग के सम्मान में उनकी मौत से संबंधित कोई वीडियो या तस्वीर साझा न करें।
इस बीच, मामले में दो और लोगों को हिरासत में लिया गया है। शेखर ज्योति गोस्वामी और गायिका अमृतप्रभा महंत को कई दिनों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। असम पुलिस की सीआईडी के विशेष डीजीपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि उनसे पूछताछ जारी है। अदालत ने इन दोनों को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।
जुबीन गर्ग का निधन 19 सितंबर को सिंगापुर में हुआ था। बताया गया कि उनकी मौत समुद्र में तैरते समय हुई, जिसे रहस्यमय परिस्थितियों में बताया जा रहा है। इस घटना ने संगीत प्रेमियों और जनता को स्तब्ध कर दिया था।