नए गाने के साथ यूट्यूब पर लौटे निरहुआ, ‘तोहरा चुम्मा में’ को मिला दर्शकों का प्यार

भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का लंबे समय बाद नया गाना दर्शकों के बीच आया है। फिल्म जुगल मास्टर का रोमांटिक गीत ‘तोहरा चुम्मा में’ 5 जून को यूट्यूब पर जारी कर दिया गया है। इससे पहले यह गाना टीवी पर प्रसारित फिल्म में दिखाया गया था, जहां इसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला।

जुगल मास्टर को थिएटर में रिलीज़ नहीं किया गया था, बल्कि इसे 24 मई को यूट्यूब चैनल पर सीधे प्रीमियर किया गया। फिल्म को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर काफी पसंद किया गया, और अब इसके पहले गाने ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा है।

टीवी पर भी मिली फिल्म को जगह

फिल्म जुगल मास्टर की स्क्रीनिंग भोजपुरी चैनल राप्चिक टीवी पर भी की गई, जहां फिल्म के साथ अन्य भोजपुरी कार्यक्रम भी प्रसारित होते हैं। फिल्म का गाना ‘तोहरा चुम्मा में’ अब कैप्टन वॉच हिट्स के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।

इस गीत को सुगम सिंह और अल्का झा ने स्वर दिया है। गाने को दिनेश लाल यादव और रक्षा गुप्ता पर फिल्माया गया है। गीत के बोल विनय निर्मल द्वारा लिखे गए हैं और इसका संगीत ओम झा ने तैयार किया है।

फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारियाँ

फिल्म का निर्देशन लाल बाबू पंडित ने किया है और इसे अमित कुमार गुप्ता ने प्रोड्यूस किया है। कहानी अरविंद तिवारी ने लिखी है। मुख्य भूमिकाओं में दिनेश लाल यादव और रक्षा गुप्ता नजर आते हैं। फिल्म की कहानी एक ऐसे स्कूल मास्टर जुगल पर आधारित है, जो शुरू में काफी लापरवाह होते हैं, लेकिन समय के साथ गंभीर और जिम्मेदार बन जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here